हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ ACB DIG-SP सहित पूरी टीम का PHQ तबादला
-
IPS गोवर्धन-कोशिमा सहित 25 नए अफसरों की तैनाती
-
अमरेश या कल्लूरी को कमान संभव
Transfer IN Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर शाम सरकार ने ACB और EOW की पूरी टीम का तबादला कर दिया है. पिछली टीम में शामिल DIG प्रखर पांडेय, SP पंकज चंद्रा सहित सभी का पुलिस मुख्यालय तबादला कर दिया गया है.
संबंधित खबर: स्मार्ट सिटी 2.0 योजना में शामिल होंगे बिलासपुर शहर के सभी 70 वार्ड
अब IPS गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा के साथ राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों और 15 पुलिस निरीक्षकों को जिम्मेदारी (Transfer IN Chhattisgarh) सौंपी गई है. जल्द ही इनके पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए जाएंगे. बता दें कि इनमें से कई अधिकारियों को कांग्रेस सरकार में पोस्टिंग मिली थी.
जानकारी मिल रही है कि ACB में भेजी गई यह नई टीम में ज्यादातर अधिकारी रायपुर IG अमरेश मिश्रा के साथ काम कर चुके हैं. ऐसी चर्चा है कि उन्हें EOW की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. उनके साथ-साथ IPS शिवराम प्रसाद कल्लूरी का नाम का चर्चा चल रहा है.
आपको बता दें कि ACB और EOW में कोयला, शराब, पीएससी और डीएमएफ फंड को लेकर हाल ही में FIR दर्ज की गई थी. जिसमें कई नेता और अधिकारियाें के नाम शामिल हैं. ट्रांसफर (Transfer IN Chhattisgarh) हुए अधिकारी कांग्रेस शासन से पदस्थ थे.