Mahashivratri Fasting Rules: हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाते हैं. इस साल शिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी.
इस साल शिवरात्रि का महूर्त 8 Mar, 2024 रात्री 9 बजकर 57 मिनिट से शनिवार 9 Mar 2024 6 बजकर 17 मिनिट तक है.
शास्त्रों की माने तो शिवरात्रि पर भगवान महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसके अलावा भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग धरती पर प्रकट हुआ था. हिन्दू धर्म में शिवरात्रि और उसके व्कारत बहुत महत्व होता है.
आज हम आपको महाशिवरात्रि के व्रत के नियम बताएँगे जिनका पालन करने से आपका व्रत कुशलता से संपन्न होगा.
भगवान शिव की पूजन की सामग्री
महाशिवरात्रि के व्रत के नियम ज्यादा सख्त नहीं होते लेकिन अगर आप व्रत रखते हैं तो आपको पूरी नियमों का पालन करके पूजन करना जरुरी होता है.
आपको महाशिवरात्रि की पूजन के लिए बेलपत्र, अक्षत, फूल, धतूरा, मदार पुष्प, गंगाजल, दूध (कच्चा), गाय का दूध, दही, शक्कर, भांग, इत्र, भोग के लिए हलवा, ठंडाई, लस्सी, मालपुआ आदि की आवश्यकता होगी.
शिवरात्रि व्रत के नियम
हम आपको महाशिवरात्रि के व्रत के कुछ नियम बताएंगे.
सबसे पहले आप पूजन के लिए नहाना और साफ़-सुथरे कपड़े पहनें.
शास्त्रों की मानें तो शिवरात्रि के व्रत में मीठे का सेवन नहीं करना चाहिए.
जिस जगह आप भगवान् शिव की पूजन कर रहें हैं वेह स्थान साफ़ रहना चाहिए.
भगवान् के पूजा स्थान से सभी अशुद्धियां दूर रखें.
शिवरात्रि के व्रत में क्या खाएं क्या नहीं
महाशिवरात्रि के दिन लोग अलग-अलग तरह से फास्टिंग करते हैं. कोई निर्जला उपवास करते हैं तो कोई फलहार से व्रत करते हैं.
निर्जले व्रत में एक बूँद भी पानी न पिने को कहा जाता है तो वहीं अगर आप फलहार वाला व्रत करते हैं तो आप फलाहार और फलों का सेवन कर सकतें हैं.
अगर आप फलहार करते हैं तो आप इसमें दाल, चावल, गेहूं या कोई भी साबुत अनाज और सादे नमक का सेवन नहीं कर सकतें हैं