हाइलाइट्स
-
नक्सलियों की आइईडी प्लांट करने की थी प्लानिंग
-
पुलिस ने पांचों को घेराबंदी कर पकड़ा
-
उनके कब्जे से दो कूकर बम समेत कई विस्फोटक बरामद
Bijapur News: बीजापुर में डीआरजी और थाना जांगला पुलिस ने सर्चिंग के दौरान पांच संदिग्ध नक्सलियों को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से दो कूकर बम और दो टिफिन बम के साथ कई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
IED प्लांट करने की थी योजना
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्धों की योजना सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने IED प्लांट करने की थी. पुलिस बल एरिया डामिनेशन और आरओपी डयूटी पर मल्लेपारा (Bijapur News) की तरफ निकला था.
अभियान के दौरान कोतरापाल जंगल पहाड़ी से कुछ लोग पुलिस फोर्स को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया.
नक्सली पर्चा और बैनर भी बरामद
पूछताछ में संदिग्धों ने अपना नाम कुमारू लेकाम, हड़मा मड़कामी ऊर्फ बुड़दा, बोमड़ा कुहरामी, रमेश अवलम ऊर्फ बोज्जा और मड्डा राम पोड़ियाम बताया है. उनके कब्जे से दो टिफिन बम, दो कूकर बम, कार्डेक्स वायर पांच मीटर, डेटोनेटर दो, 65 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, नक्सल पर्चा और बैनर बरामद किया गया.
संदिग्धों के खिलाफ थाना जांगला (Bijapur News) में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.