Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 3 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
6.50 PM
छह मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन
किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति सामने आई है. किसान 6 मार्च को दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि 13 फरवरी से किसान संगठन पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू और खनौरी में डटे हैं।
6.00 PM
जम्मू में लैंडस्लाइड, महिला और 3 बच्चों की मौत
Landslide in Jammu: जम्मू-कश्मीर में पिछले 3 तीनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसके कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड और एवलांच की घटनाएं हो रही हैं। जम्मू के रियासी में एक कच्चा मकान लैंडस्लाइड के कारण ढह गया। इसमें एक महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए।
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे रविवार (3 मार्च) को लगातार दूसरे दिन बंद है। रामबन जिले के ढालवास इलाके में लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर मलबा जमा है। मुगल रोड पर शनिवार (2 मार्च) को एवलांच हुआ। यहां फंसे 7 ट्रैकरों का मैकेनिकल विभाग ने रेस्क्यू किया।
5.30 PM
PM अगले 10 दिनों में 12 राज्यों का दौरा करेंगे
PM Modi Visits:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 10 दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 29 कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
न्यूज एजेंसी ANI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि PM मोदी अगले 10 दिनों में तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे।
5.00 PM
भाजपा को तीसरी बार जिताने की अमेरिकी कार्यकर्ताओं की कोशिशें
Loksabha Elections :भाजपा ने शनिवार 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के 4 बार सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान के नाम हैं।
भाजपा देश ही नहीं, विदेश में भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। अमेरिका स्थित ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) ने भाजपा को तीसरी बार जिताने का बीड़ा उठाया है। तैयारियों के तहत OFBJP की तरफ से भारत में 25 लाख कॉल किए जाएंगे, जिसमें कहा जाएगा कि फिर से (तीसरी बार) मोदी सरकार बनाएं।
4.30 PM
आसनसोल से भाजपा कैंडिडेट पवन सिंह पीछे हटे
Loksabha Elections: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार, लेकिन किसी कारण वश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। इस बीच पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुलाया है।
3.55 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP को दिया 2 हजार रुपये का चंदा
PM Modi Donates BJP: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP के पार्टी फंड में 2 हजार रुपये का चंदा दिया है।
02.20 PM
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए शहबाज शरीफ
pakistan pm oath: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री चुनने के लिए नेशनल असेंबली में वोटिंग हुई, जिसमें शाहबाज शरीफ को दूसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया है।
02.00PM
ग्वालियर में BJP कार्यकर्ताओं के बीच चली गोली
BJP Firing: ग्वालियर में BJP कार्यकर्ताओं के दो गुटों में आपसी विवाद हो गया। विवाद में मारपीट के बाद गोलियां चली। जिसमें एक कार्यकर्ता गोली लगने से घायल हो गया। विवाद भारत सिंह कुशवाहा के कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
11.30 AM
पश्चिम बंगाल: संदेशखाली पहुंची फैक्ट फाइंडिंग टीम
Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली के पीड़ितों से मिलने फैक्ट फाइंडिंग टीम पहुँच गयी है. जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट फाइंडिंग टीम संदेशखाली हिंसाग्रस्त इलाके के ग्रामीणों से मिलेंगे.बता दें इससे पहले 25 फरवरी को फैक्ट फाइंडिंग टीम को संदेशखाली इलाके से 52 किलोमीटर पहले रोक दिया गया था. इस फैक्ट फाइंडिंग टीम का नेतृत्व पूर्व चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी कर रहे हैं.
10.45 AM
रूस ने फिर किया यूक्रेन में ड्रोन अटैक, 8 लोगों की मौत
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर पर ड्रोन हमला कर दिया है। इस हमले में एक मासूम और दो साल के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन साल की बच्ची समेत 8 लोगों के घायल होने की खबर है।
8.30 AM
योगी मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार
UP Yogi Cabinet: उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा। सुभासपा अध्यक्ष और ओपी राजभर मंत्री बन सकते हैं। RLD के विधायक भी मंत्री बनाए जा सकते हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार शाम 5 बजे होगा।
8.05 AM
पाकिस्तान: आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं PML-N नेता शहबाज शरीफ
Pakistan PM Oath: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री चुनने के लिए नेशनल असेंबली में वोटिंग होगी। शाहबाज शरीफ का दूसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है।
7.55 AM
पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली आज
Grand Alliance Rally: पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली होगी। इसमें राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव और लेफ्ट पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
7.45 AM
भारत के शास्त्रीय नर्तक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या
Classical Dancer Murder: अमेरिका में भारतीयों और भारतीय-अमेरिकी पर हुए एक और हमले में 34 साल के एक शास्त्रीय नर्तक की मिसौरी के सेंट लुइस में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुचीपुड़ी और भरतनाट्यम नर्तक अमरनाथ घोष को सेंट लुइस एकेडमी और सेंट्रल वेस्ट इंड इलाके की बॉर्डर के पास कई गोलियां मारी गईं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
7.35 AM
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर फैसला आज
Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे किसान आज फिर एक बार बैठक कर ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर फैसला लेंगे।
7.25 AM
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज
Union Council Ministers Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे सुषमा स्वराज भवन में शुरू होगी। जिसमें सभी मंत्रालयों के सचिव भी मौजूद रहेंगे। दिन भर चलने वाली यह बैठक आचार संहिता लगने से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की आखिरी बैठक होगी। बैठक में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के रोड मैप पर चर्चा की जाएगी।
7.15 AM
UP में यादव महाकुंभ आज, MP के CM मोहन यादव भी होंगे शामिल
Yadav Mahakumbh: लखनऊ में आज यादव महाकुंभ आयोजित होगा। यादव महाकुंभ में मध्यप्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। राज्य के कई जिलों से लखनऊ आए यादव समाज के लोगों को संबोधित करेंगे।