हाइलाइट्स
-
न्यूज 18 पर 50 हजार, टाइम्स नाउ पर 1 लाख का जुर्माना
-
आजतक के एंकर सुधीर चौधरी को दी चेतावनी
-
हर अंतर-धार्मिक रिश्ता लव जिहाद नहीं: NBDSA
NBDSA Fines TV Anchors: न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (NBDSA) ने 3 टीवी चैनलों के एंकर्स को फटकार लगाते हुए जुर्माने की कार्रवाई की है. NBDSA ने अपने आदेश में ये तक कहा कि हर अंतर-धार्मिक रिश्ता लव जिहाद नहीं होता है. NBDSA ने सांप्रदायिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए न्यूज 18 इंडिया और टाइम्स नाउ नवभारत पर जुर्माना (NBDSA Fines TV Anchors) लगाया है. वहीं आज तक को चेतावनी दी है.
'Every Inter-Faith Relationship Not Love Jihad' : NBDSA Penalises News18 India, Aaj Tak & Times Now Navbharat For Communal Programshttps://t.co/Gq2ZXKoiEk
— Live Law (@LiveLawIndia) February 29, 2024
न्यूज 18 के अमिश देवगन और अमन चोपड़ा पर जुर्माना
दिल्ली के खौफनाक और चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में लव जिहाद के एंगल से रिपोर्टिंग करने पर एनबीडीएसए ने बड़ा फैसला सुनाया है। एनबीडीएसए के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ए. के. सीकरी ने न्यूज 18 इंडिया के एंकर्स अमिश देवांगन और अमन चोपड़ा पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है।
लव जिहाद शब्द का किया था गलत इस्तेमाल
न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ ये मुकदमा इंद्रजीत घोरपड़े नाम के एक शख्स ने दायर किया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए एनबीडीएसए अध्यक्ष ए. के. सीकरी ने कहा कि- जिस तरह से एंकरों ने इस मामले को लेकर डिबेट की वो बेहद गलत था। इस डिबेट शो में एंकरों ने पूरे समुदाय को निशाने पर लिया। “लव जिहाद” शब्द का इस्तेमाल इस तरह से नहीं किया जा सकता क्योंकि ये धर्मनिरपेक्षता के माहौल को खराब कर सकता है।
आज तक को चेतावनी, टाइम्स नाउ पर 1 लाख का जुर्माना
एनबीडीएसए ने उपद्रवियों की हिंसा को एक समुदाय विशेष से जोड़ने के मामले में चेतावनी दी गई. आज तक के एंकर सुधीर चौधरी के शो पर चेतावनी देते हुए शो के वीडियो हटाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही टाइम्स नाउ नवभारत पर झारखंड केमानवी राज सिंह केस में लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल गलत तरीके से करने के लिए 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इस शो में एंकर हिमांशु दीक्षित थे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh High Court: बिलासपुर हाई कोर्ट ने राज्य शासन को लगाई फटकार, इस मामले में लगाया 1 लाख का जुर्माना