हाइलाइट्स
-
पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ
-
प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द जारी होगी
-
कर्ज में चल रही है एमपी बीजेपी की सरकार
छिंदवाड़ा। MP Politics: पिछले दिनों एमपी में कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें की जा रही थी। दो से तीन दिन तक चले इस घटनाक्रम के बाद पिता-पुत्र बीजेपी में शामिल नहीं हुए।
इस घटनाक्रम के बाद वे फिर से पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां कमलनाथ से जब बीजेपी में जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने साफ कहा कि पहले इन अटकलों का खंडन खुद मीडिया करें।
बता दें कि दस दिन पहले एमपी (MP Politics) की राजनीति में बड़ा भूचाल गया गया था। एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
इस राजनीतिक घटनाक्रम का अंत दिल्ली में जाकर हुआ। और अंत में पिता-पुत्र बीजेपी में शामिल नहीं हुए।
वहीं छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ को दोबारा से कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार बनाएगी। इसको लेकर साफ हो गया है।
नामों की घोषणा जल्द
एमपी (MP Politics) में लोकसभा की 29 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर हाल ही में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ ने उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र किए जाने को लेकर निर्णय लेने को कहा है। वहीं एमपी में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जल्द जारी करने की बात कही।
सीएम से मुआवजे की कारूंगा मांग
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि उनके क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे हैं। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
इस पर उन्होंने कहा कि मैं सीएम डॉ. मोहन यादव से बात कर किसानों के लिए मुआवजे की मांग करूंगा। बारिश और ओले से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
कर्जे में चल रही सरकार
कमलनाथ ने एमपी की (MP Politics) बीजेपी की मोहन सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एमपी में सरकार कर्जे में चल रही है। ऐसे में राज्य का विकास कैसे होगा। ये जनता का पैसा है, सरकार इसका सदुपयोग नहीं कर रही है।