National Science Day: मध्यप्रदेश की राजधानी के युवक ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। भोपाल के युवक ने नासा के चंद्रयान प्रोजेक्ट के लिए ‘नोवा-सी’ नामक लेंडर तैयार किया है। इतना ही नहीं ये लैंडर अंतरिक्ष से चंद्रमा की फोटोग्राफी भी करेगा।
बता दें मेलबर्न एफएल में फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. मधुर तिवारी मिशन का हिस्सा हैं। मधुर तिवारी भोपाल के आरटीओ संजय तिवारी के बेटे हैं।
मधुर ने कही ये बात
नासा के अंतरिक्ष मिशन में मधुर तिवारी ने बताया कि लैंडर में लगे ईगल कैम के डेवलपमेंट के दौरान एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे थे।
उन्होंने ऐसे में हर किसी का सपना होता है कि वे किसी बड़े डेवलपमेंट कार्य में योगदान दें.
मधुर आगे कहते हैं कि मैं विश्वास नहीं कर सकता कि मैं नासा के चंद्र मिशन का हिस्सा हूं। मेरी टीम चंद्रमा पर सुरक्षित लैंडिंग डिजाइन करने के लिए भी जिम्मेदार है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के युवा वैज्ञानिक डॉ. मधुर तिवारी को नासा के चंद्रयान मिशन में सहभागिता करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के बेटे और युवा वैज्ञानिक डॉ. मधुर तिवारी ने नासा के चन्द्रयान मिशन के लिए “ईगलकैम सैटेलाइट” बनाकर मध्यप्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा वैज्ञानिक डॉ. तिवारी पर प्रदेश को गर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. मधुर तिवारी की यह उपलब्धि कड़े परिश्रम और अथक प्रयासों का प्रतिफल है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. तिवारी को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इसी तरह अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करते रहें।