Saptahik Shubh Muhuat: ग्रहों की चाल हर दिन बदलती रहती है। इस सप्ताह 28 फरवरी को चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करेंगे। तो वहीं कुंभ राशि में त्रिग्रही योग पूरे सप्ताह चलेगा।
अगर आप भी इस सप्ताह गृहप्रवेश या मुंडन (Saptahik Shubh Muhurat) आदि शुभ काम करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं पंडित अनिल पांडे से कि इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat 26 Feb-3 March 2024) क्या हैं। साथ ही जानेंगे कि इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रह (Grah Gochar 26 Feb-3 March) अपनी चाल बदलेंगे।
साप्ताहिक ग्रह गोचर (Weekly Grah Gochar)
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा। 26 तारीख को 7:15 से कन्या राशि में प्रवेश करेगा। 28 फरवरी को 6:40 सायं काल से तुला राशि में गोचर करेगा। 1 मार्च को 4:21 रात अंत से वृश्चिक राशि में पहुंच जाएगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य, बुध और शनि कुंभ राशि में रहेंगे। मंगल और शुक्र मकर राशि में गोचर करेंगे। गुरु मेष राशि में रहेगा तथा राहु मीन राशि में भ्रमण करेगा।
सप्ताह के शुभ मुहूर्त (Saptahik Shubh Muhurat)
इस सप्ताह 26, 27, 29 फरवरी तथा 1, 2 और 3 मार्च को विवाह मुहूर्त है। मुंडन, उपनयन और गृह प्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है। 26 फरवरी को गृहारंभ का, 29 फरवरी को अन्नप्राशन का तथा 26 और 29 फरवरी को नामकरण का मुहूर्त है। 3 मार्च को व्यापार मुहूर्त (Saptahik Shubh Muhuat) है। पूरे सप्ताह में सर्वार्थ सिद्धि योग नहीं है।