हाइलाइट्स
-
उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट।
-
6 की मौत, कई लोग घायल।
-
फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा बाहर।
Kaushambi Cracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है। धमाके के बाद लगी आग में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग झुलस गए हैं। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का रेस्क्यू चल रहा है। घटना कोखराज थाने के भरवारी महेवा रोड की है।
UP Kaushambi: कौशाम्बी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 लोगों की मौके पर मौत #UPNews #kaushambi #factoryblast #kaushambifactoryblast #UttarPradeshnews #patakhafactoryblast pic.twitter.com/xRimVtmSKt
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 25, 2024
आपको बता दें, कि पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का हैं, जहां पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट के बाद लगी आग में अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
जो लोग फैक्ट्री हादसे में मारे गए हैं उनकी पहचान, शिवनारायण, शाहिद अली, कौसर अली और एक अन्य के रूप में हुई है। वहीं फैक्ट्री मालिक का नाम शराफत अली बताया जा रहा।
कई लोग हुए घायल
कौशाम्बी के SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, भरवारी की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई लोग घायल हैं, जबकि कुछ सीरियस भी हैं। पटाखा फैक्ट्री रिहायशी इलाके से काफी बाहर होने की वजह से रिहायशी इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ है। जो लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे वे ही मारे गए हैं या घायल हुए हैं। जिसकी फैक्ट्री है उसके पास पटाखे बनाने और बेचने का लाइसेंस था।