हाइलाइट्स
-
एमपी के 87 लाख किसानों को मिल रही सम्मान निधि की राशि
-
15 किस्तों का किसानों को किया जा चुका है भुगतान
-
पीएम मोदी किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे राशि
PM Kisan Samman Nidhi: देश में किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे बड़ी योजना किसान सम्मान निधि योजना है। जिसका लाभ देशभर के किसानों को मिल रहा है।
इसी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का लाभ एमपी के करीब 87 लाख किसानों को भी मिल रहा है। जिन्हें एमपी सरकार की ओर से भी सम्मान निधि की राशि केंद्र के अलावा मिलती है।
किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि की राशि की किस्त उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। किसानों को अब तक 15 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। जबकि 16वीं किस्त की तारीख जारी कर दी गई है।
संबंधित खबर:Jitu Patwari Press Conference: MP में किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी कांग्रेस, ये है पूरा प्लान
इस तारीख को मिलेगी किस्त
केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के आधिकारिक पोर्टल पर 16वीं किस्त की तारीख जारी कर दी गई है। इसके अनुसार 28 फरवरी को किसानों को ये किस्त मिल जाएगी। प्रदेश के किसानों के खाते में दो हजार रुपए भेजे जाएंगे।
पीएम मोदी हस्तांतरित करेंगे राशि
किस्त की रकम पात्र किसानों (PM Kisan Samman Nidhi) के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस बार भी पीएम मोदी खुद ही किस्त के पैसे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित करेंगे।
आपके मोबाइल पर मिलेगा एसएमएस
बता दें जब आपके खाते में 16वीं किस्त आ जाएगी तो आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। यह एसएमएस बैंक की ओर से या सरकार की ओर से हो सकता है।
जिसमें आपके खाते में पैसे आने की जानकारी मिलेगी। यदि एसएमएस नहीं मिलता है तो संबंधित बैंक शाखा में जाकर पासबुक में एंट्री करवाकर जरूर चेक करें।