हाइलाइट्स
-
सांसद बोले-सरकारी कार्यक्रम होगा तब दोबारा भी करा देंगे लोकार्पण
-
3 मार्च को था संभावित पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम
-
बिना तय कार्यक्रम के ही सांसद ने पासपोर्ट केंद्र का किया उद्घाटन
गुना। Guna News: गुना लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले सांसद केपी यादव ने फिर से सिंधिया के साथ खेला कर दिया। डाक घर में बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने उसका लोकार्पण ही कर दिया।
बता दें कि इसको लेकर कोई सरकारी कार्यक्रम तय नहीं किया गया था, और न ही इस संबंध में किसी अधिकारी को उद्घाटन की सूचना थी।
बताया जा रहा है कि जिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन शनिवार को गुना (Guna News) सांसद केपी यादव ने किया है। उस केंद्र को मंजूरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर मिली है।
हालांकि इसको लेकर केपी यादव के द्वारा भी पत्र लिखे गए हैं। बिना सूचना और कार्यक्रम निर्धारित के उद्घाटन को श्रेय लेने की पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है। क्षेत्र में चर्चा है कि कहीं फिर से सिंधिया के साथ केपी यादव ने कहीं चोट तो नहीं कर दी।
3 मार्च को संभावित था लोकार्पण कार्यक्रम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुना (Guna News) में खुले नए पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन 3 मार्च 2024 को संभावित था। हालांकि इसकी आधिकारिक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
बताया यह भी जा रहा है कि 3 मार्च को पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सिंधिया को करना था। ऐसे में सांसद के बिना किसी कार्यक्रम के उद्घाटन करना सबको चौंका रहा है।
न संगठन, न अफसरों को दी सूचना
बता दें कि गुना (Guna News) पासपोर्ट केंद्र का निरीक्षण करने के लिए गए सांसद केपी यादव ने केंद्र का लोकार्पण ही कर दिया।
इसको लेकर सरकारी अधिकारियों को कोई सूचना नहीं थी, लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर कोई शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया था। वहीं इसकी सूचना बीजेपी संगठन को भी नहीं दी गई थी।
सांसद ने पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन करने के लिए पूजा सामग्री, लड्डू मिठाई लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पूजा-अर्चना कर मिठाई वितरित की गई।
तो दोबारा करवा लेंगे…
सांसद (Guna News) केपी यादव से जब पूछा गया कि बिना पूर्व सूचना और कार्यक्रम निर्धारित के कैसे पासपोर्ट ऑफिस का लोकार्पण कर दिया। इस पर सांसद ने कहा कि आज बहुत शुभ दिन था, शुभ दिन में शुभ कार्य करना चाहिए, इसलिए लोकार्पण कर दिया।
बाद में विभाग के अनुसार कोई कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमें कोई बड़ा नेता, जनप्रतिनिधि आएगा तो उससे भी दोबारा से उद्घाटन करवा लेंगे।
डाक घर अधीक्षक ने कहा कि सांसद के निरीक्षण आने की सूचना मिली थी, उनके निरीक्षण को लेकर तैयारी की गई थी। उद्घाटन के बारे में जानकारी नहीं है।
2019 में केपी यादव ने सिंधिया को हराया था
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में गुना (Guna News) सीट एमपी की सबसे चर्चित सीट हो गई थी। इस सीट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने उनके साथ काम करने वाले केपी यादव को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा था, और सिंधिया कांग्रेस से मैदान में थे।
केपी यादव जब कांग्रेस पार्टी में थे तो सिंधिया (Guna News) के सबसे करीबी माने जाते थे। 2019 में केपी यादव ने सिंधिया को हराया और सांसद चुने गए। तभी से केपी यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच अंतरविरोध जारी है।
2020 में सिंधिया बीजेपी में आ गए, इसके बाद फिर केपी यादव को बीजेपी में गुना (Guna News) सीट से कम आंकने लगा है। इसी के चलते केपी यादव भी अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश में है।
यही कोशिश कहीं फिर से सिंधिया को धोखा तो नहीं देगी। यह सवाल उठने लगे हैं।
सांसद ने लिखा था पत्र
गुना (Guna News)-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव ने वर्ष 2019, 2021, 2022 में विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था। जिसमें मांग की गई थी कि गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया जाए। मंत्रालय से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।
संबंधित खबर: MP BJP Politics: कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने का क्या है बीजेपी का प्लान बी, सीएम ने कैसे की शुरुआत!
सिंधिया के पत्र पर मंजूरी
बता दें कि जब सिंधिया (Guna News) बीजेपी में शामिल हुए और केंद्रीय मंत्री बने। इसके बाद उन्होंने पिछले साल 2023 में विदेश मंत्रालय को पासपोर्ट सेवा केंद्र गुना में बनाए जाने पत्र लिखा।
इस पत्र का विदेश मंत्रालय से जवाब आया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए स्थानीय पोस्ट ऑफिस में जगह स्वीकृत हो गई है। इसके बाद डाक विभाग के साथ मिलकर POPSK योजना के तहत पासपोर्ट केंद्र खोला गया है।