हाइलाइट्स
-
गृहमंत्री ने विधानसभा में कहा, केस के लिंक कर रहे एनआईए जांच का इशारा
-
साधराम यादव हत्या केस में पहले ही लगा है UAPA
-
घटना में लोगों के कश्मीर से आने-जाने का लिंक
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में 5 फरवरी से शुरू हुए विधानसभा सत्र जारी है। यह 1 मार्च तक चलेगा। 22 फरवरी को विधानसभा में साधराम की हत्या का मामला उठा।
इस पर गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि साधराम हत्या का मामला बिरनपुर की घटना से अलग घटना है।
जरूरत पड़ने पर इसकी जांच एनआईए से कराई जाएगी।
विधानसभा (CG News) में गृहमंत्री ने बिरनपुर घटना की जानकारी के बाद साधराम की हत्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि साधराम हत्या मामले में यूएपीए लगा है।
इस हत्या के मामले में लोगों के कश्मीर से आने-जाने की लिंक भी मिली है। उन्होंने आगे कहा कि साधराम की हत्या हथियार से नहीं, विचारों से की गई है।
बता दें कि कवर्धा के लालपुर में गोसेवक साधराम यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया है।
संबंधित खबर:Kawardha News: गौ सेवक की हत्या के मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात
एनआईए को सौंपा जा सकता है केस
गृहमंत्री ने विधानसभा (CG News) में जानकारी दी है कि साधराम हत्या के मामले में कश्मीर से लोगों के आने-जाने के लिंक मिले हैं।
ये लिंक का ही इशारा है कि केस जल्द ही एनआईए (CG News) को सौंपा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मामला आतंकियों से कनेक्शन का भी बताया जा रहा है।
क्योंकि जिस तरह के केस की जांच एनआईए करती है, कुछ-कुछ वैसे अपडेट इस केस में मिले हैं।
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि कवर्धा (CG News) के लालपुर में गोसेवक साधराम (Sadhram Yadav) की कवर्धा के लालपुर में 20 जनवरी 2024 को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
जिसके बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और प्रशासन ने एक आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चलाया था।
इसके साथ ही मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की गई, लेकिन परिजनों ने राशि प्रशासन को वापस लौटा दी थी।
यूएपीए के तहत किया मामला दर्ज
कवर्धा (CG News) के लालपुर में गोसेवक साधराम यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया है।
हत्याकांड के 2 आरोपियों पर पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें छत्तीसगढ़ में गैर नक्सल मामले में UAPA की कार्रवाई पहली बार की गई है।
पुलिस के मुताबिक जांच में दोनों आरोपियों का आतंकी कनेक्शन भी मिला है।
संबंधित खबर:Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन को लेकर विधानसभा में हंगामा, भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर विपक्ष ने किया वॉकआउट
6 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों (CG News) को गिरफ्तार किया था, लेकिन इनमें से 2 आरोपियों के पुलिस जांच में आतंकी कनेक्शन सामने आए हैं।
जिनपर UAPA लगा है, पुलिस ने मुख्य आरोपी अयाज खान और इद्रीस खान के लैपटॉप, फोन और अन्य सामान की जांच की थी।