Travel Diary: विदेश घूमना है तो सबसे पहले फ्लाइट की ओर ही ध्यान जाता है. सिर्फ यही नहीं, विदेशी जाने और घूमने में खर्च भी बहुत ज्यादा आता है. इसके चलते विदेश जाने का सपना अपनी आंखों में बसाए लोगों को अपना प्लान कैंसिल करना पड़ता है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप बिना फ्लाइट में जाए विदेश में घूम सकते हैं? तो ये सुनकर शायद आपको भी भरोसा न हो
तो आइए बिना देर किए आज की ट्रैवल डायरी में आपको बताते हैं उन देशों के बारे में, जहां आप आसानी से जा सकते हैं.
सिंगापुर
सड़क मार्ग से दिल्ली से सिंगापुर की दूरी तकरीबन 5926 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में आपको लगभग 91 घंटे का वक्त लग सकता है। सड़क मार्ग से सिंगापुर जाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैवल डॉक्यूमेंट, स्पेशल ओवरलैंड पर्मिट, पासपोर्ट, कार्नेट फीस और वीजा की आवश्यकता पड़ेगी।
सिंगापुर जाने के लिए पहले आपको इन रास्तों से गुजरना पड़ेगा – दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, म्यांमार, थाईलैंड और मलेशिया। इन राज्यों व देशों से होते हुए आखिर में आप अपने फाइनल डेस्टिनेशन सिंगापुर पहुंचेंगे।
भूटान
भारत और भूटान की सीमा बस नाममात्र की है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल का जयगांव भारत और भूटान दोनों ही देशों को आपस में जोड़ने का काम करता है. यहां घूमने के बाद आप अकड़ से बोलिए कि हम भी विदेश घूमकर आए हैं.
म्यांमार
मिजोरमं के रास्ते आप आसानी से म्यांमार में प्रवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपके पासपासपोर्ट और सड़क मार्ग वाला म्यांमार का वीजा होना जरूरी है. आप चाहें तो म्यांमार के ही रास्ते थाईलैंड में जा सकते हैं. नवंबर से मार्च का वक्त म्यांमार आने के लिए सबसे अच्छा समय होता है.
थाईलैंड
दिल्ली से थाईलैंड पहुंचने के लिए आपको सड़क मार्ग से 4198 किलोमीटर के आसपास की दूरी तय करनी पड़ेगी। इस सफर में आपको 71 घंटे का समय लग सकता है और जैसा कि हमने ऊपर बताया यह समय कुछ कारणों से बढ़ भी सकता है।
सड़क के रास्ते से जाने के लिए इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को ले जाना न भूलें जैसे वीजा, परमिट, इंटरनेशनल पासपोर्ट, 200 प्रतिशत कार्नेट फीस और लीड कार। साथ ही आपके साथ जाने वाले लोगों को भी इन डॉक्युमेंट्स को साथ में ले जाना जरूरी है।
मलेशिया
दिल्ली से मलेशिया का सफर तय करने के लिए आपको लगभग 5533 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। सड़क मार्ग से होते हुए आपको करीबन 97 घंटे का समय लग सकता है, लेकिन यह समय व्यक्ति से व्यक्ति के गाडी चलाने, कही ठहरने आदि गतिविधियों पर निर्भर करता है।
दिल्ली से मलेशिया जाने के लिए आपको इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी जैसे पासपोर्ट, वीजा, आगमन व प्रस्थान के डॉक्यूमेंट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट। इतने लंबे सफर के लिए इन जरूरी डॉक्युमेंट्स को ले जाना न भूलें।