हाइलाइट्स
-
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इलेक्शन कमेटी की बैठक।
-
बैठक में CM मोहन, वीडी शर्मा मौजूद।
-
छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, मुरैना में पहले घोषित हो सकते लोकसभा उम्मीदवार।
MP BJP Baithak: BJP प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर MP बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में CM डॉ. मोहन यादव, वीडी शर्मा मौजूद रहे। सभी लोकसभा के प्रभारियों से चर्चा चल रही है। छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, मुरैना में लोकसभा उम्मीदवार पहले घोषित हो सकते हैं। साथ ही 25 फरवरी को अमित शाह के MP दौरे को लेकर भी मंथन चल रहा है।
इस दौरान बीडी शर्मा ने कहा- अब जीत की खुशी से बाहर आना है। प्रतिदिन काम करने का लक्ष्य निर्धारित करना है, इसे पूरा करके ही चैन लेना है। उन्होंने अब से 100 दिन पार्टी के लिए काम करना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं से संवाद करना होगा। रोज टारगेट तय करके, हितग्राही तक पहुंचना है, उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपनी है।
बैठक में सीएम मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह मौजदू रहे। सीएम बैठक में सिर्फ आधे घंटे रुके इसके बाद वे उज्जैन के लिए रवाना हो गए। बताया गया है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदारों के नाम पर भी चर्चा हई।
कहा जा रहा है कि बीजेपी होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना, सीधी और छिंदवाड़ा में सबसे पहले अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। साथ ही जो भी सांसद से विधायक बने हैं उन सीटों पर उम्मीदवार कौन होगा ये निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा। नरेंद्र सिंह तोमर (मुरैना), राकेश सिंह (जबलपुर), राव उदय प्रताप सिंह (होशंगाबाद), रीति पाठक (सीधी), प्रहलाद सिंह पटेल (दमोह) सांसद से विधायक बने हैं।
आपको बता दें, कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बुधवार 21 फरवरी को देर रात CM हाउस में भी मंथन हुआ था। MP के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्माके साथ 2 घंटे तक लंबी चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक, सांसद से विधायक बने पार्टी नेताओं की सीट पर उम्मीदवार चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा। होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, मुरैना और सीधी में BJP सबसे पहले उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी में हैं।
मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, जबलपुर से राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह होशंगाबाद से, सीधी से रीति पाठक, दमोह से प्रहलाद सिंह पटेल सांसद से विधायक बने हैं।
नेताओं के दौरों को लेकर भी हुई चर्चा
CM हाउस में हुई बैठक में नेताओं के दौरों पर भी चर्चा हुई। किस नेता का कब और कहां दौरा, रोड शो और जनसभा करानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम तय कराने को लेकर भी चर्चा की गई।