Jitu Patwari Press Conference: कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। मध्य प्रदेश के जिला स्तर पर हर ब्लॉक में आंदोलन किया जाएगा।
इस निर्णय की जानकारी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। जीतू पटवारी ने बताया कि कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर जिलास्तर पर सीएम के नाम ज्ञापन देकर धरना देगी। फिर उसके अगले हफ्ते, मंडल पर तुलाई केंद्रों पर आंदोलन किया जाएगा।
किसानों को दी MSP की गारंटी का क्या हुआ
जीतू पटवारी (Jitu Patwari Press Conference) ने पूछा कि किसानों को MSP की गारंटी दी थी उसका क्या हुआ। मोदी सरकार ने किसानों को धोखा दिया।
पिछले किसान आंदोलन में एमएसपी का वादा करते हुए मोदी गारंटी दी थी। लेकिन मोदी की गारंटी का क्या हुआ। अब कांग्रेस गारंटी देती है कि हम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक फसलों पर एमएसपी देंगे।
शिवराज ने 30 हजार रजिस्टर्ड झूठ बोले
Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी की प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता। @jitupatwari https://t.co/h0czgercSa
— MP Congress (@INCMP) February 21, 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari Press Conference) ने कहा कि शिवराज भैया गए, अब आपका भाई जीतू पटवारी है।
18 सालों में शिवराज सिंह चौहान ने 30 हजार रजिस्टर्ड झूठ बोले हैं। शिवराज झूठ और बेरोजगारी के मामा थे।
प्रदेश सरकार 5500 करोड़ का कर्ज लेने जा रही
जीतू पटवारी (Jitu Patwari Press Conference) ने कहा कि अब मोहन भैया 2 महीने में कर्ज और क्राइम के काका हो गए हैं। मप्र की भाजपा सरकार 5500 करोड़ रूपए का कर्ज लेने जा रही है।
हमने झूठ और बेरोजगारी का मामा देखा था। दो महीने में सबसे ज्यादा क्राइम एमपी में हुए।
कर्ज चुकाने कर्ज ले रही सरकार
जीतू पटवारी (Jitu Patwari Press Conference) ने सवाल किया कि सरकार कर्ज लेती है तो करती क्या है? अभी अनुपूरक बजट में कर्ज के आय व्यय का प्रोविजन किया गया है।
अब लगभग 35-38 हजार करोड़ रुपए हर साल सिर्फ कर्ज की अदायगी करने और किस्त देने में जा रहा है।
बयानबाजी करने वाले नेताओं पर पार्टी सख्त
जीतू पटवारी (Jitu Patwari Press Conference) ने कहा कि कमलनाथ के भाजपा में जाने के एपिसोड के दौरान बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं पर पार्टी सख्त है।
हम अनुशासन को लेकर गंभीर हैं। कांग्रेस नेताओं को पार्टी की लाइन और भावनाएं समझनी होगी।
ईवीएम को लेकर भी उठाए सवाल
जीतू पटवारी (Jitu Patwari Press Conference) ने ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट का चंडीगढ़ मामले में फैसला आया।
डेमोक्रेसी तानाशाही की ओर जा रही है। देश में 70 प्रतिशत लोग ईवीएम को लेकर शंका में है। हजार की तादाद में दलबदल हुए। पूरा देश देख रहा है, चुनावी माहौल के विपरीत नतीजा निकलता है।