हाइलाइट्स
-
अमित शाह ने गरीब कल्याण की आशा के साथ दी बधाई
-
न्योता भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम साय
-
आदिवासी बच्चों से चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री
रायपुर। CM Vishnu Deo Sai Birthday: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज जन्मदिन है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें X हैंडल के माध्यम से बधाई दी है।
बता दें कि सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai Birthday) आज यानी 21 फरवरी 2024 को 60 साल के हो गए हैं।
वह अपना जन्मदिन आदिवासी बच्चों के बीच अपने गांव बगिया में मनाएंगे। यहां अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम में बच्चों को भोजन कराकर सीएम बच्चों से चर्चा करेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण व सुशासन के नए कीर्तिमान बनाएगी। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 21, 2024
संबंधित खबर:IG-SP Conference: CM विष्णुदेव साय बोले नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
अपने गांव के लिए रवाना हुए सीएम
सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai Birthday) अपने गांव के लिए रवाना हो गए हैं। वह पहले जशपुर जाएंगे। यहां से वे अपने गृहग्राम पहुंचेंगे।
जहां बगिया में न्योता भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम आश्रम के आदिवासी बच्चों को भी भोजन कराएंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे।
संबंधित खबर:CGPSC: CM विष्णुदेव साय बोले- CGPSC महाघोटाले के दोषी बचेंगे नहीं, अधिकारी और नेताओं पर हुई FIR
गृहमंत्री शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai Birthday) को अपने X हैंडल पर जन्मदिन की बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भाजपा की
डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण व सुशासन के नए कीर्तिमान बनाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।