हाइलाइट्स
-
5 दिन तक बंगाल से आ रही ठंडी हवाओं का असर
-
24 और 25 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार
-
आज का मौसम शुष्क रहेगा, कहीं-कहीं छाए रहेंगे बादल
CG Weather Update: प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल रहा है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ठंड के साथ बारिश का असर देखने मिलेगा. 24 और 25 फरवरी को बस्तर क्षेत्र में तथा उसके बाद मध्यम व उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार हैं.वहीं आज मौसम शुष्क रहने वाला है.
संबंधित खबर: Naughty Boy Rocket: ISRO ने श्रीहरिकोटा से INSAT-3D सैटेलाइट लॉन्च किया, मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी
आज कैसा रहेगा मौसम
IMD के अनुमान के मुताबिक आज प्रदेशभर (CG Weather Update) में मौसम शुष्क रहेगा.हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे. ठंडी हवाओं के असर के कारण तापमान भी स्थिर रहेगा. और गर्माहट का एहसास कम रहेगा. न्यूनतम तापमान में भी आज किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी. साथ ही दिन भर आसमान साफ रहेगा. हालांकि 22 और 23 फरवरी को न्यूनतम तापमान, मध्य और उत्तर छत्तीसगढ में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट संभव है.
अगले 5 दिनों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे.वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार और शुक्रवार से दिखना शुरू होगा. ऐसे में न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं. इसके साथ ही 24 फरवरी से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के भी आसार हैं. बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में बारिश की सम्भावना सबसे ज्यादा है. वहीं मध्य और उत्तर छत्तीसगढ में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
संबंधित खबर: MP Weather Update: प्रदेशभर में बढ़ रहा तापमान, दो वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव, चबंल संभाग में बारिश की संभावना