हाइलाइट्स
-
गुना में दिग्विजय सिंह की बैठक के बैनर से कमलनाथ की तस्वीर गायब
-
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक में की गई चर्चा
-
बैठक में छिंदवाड़ा जिले के विधायकों की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल
भोपाल। MP Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बीते 3 दिन से चला सस्पेंस सोमवार को खत्म हो गया।
मंगलवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ वर्चुअली जुड़े।
यात्रा की तैयारी के लिए समितियों के सदस्यों से चर्चा की गई। हालांकि इस बड़ी बैठक में छिंदवाड़ा जिले के विधायकों की गैरमौजूदगी ने जरूर सवाल खड़े किए हैं।
बता दें कि न्याय यात्रा को लेकर भोपाल (MP Politics) स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में यात्रा की तैयारियों को लिए बनाई गई समितियों से चर्चा की गई।
बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए।
2 मार्च को मुरैना में प्रवेश करेगी न्याय यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश (MP Politics) में है। न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रवेश करेगी।
बता दें कि एमपी (MP Politics) में 5 दिन न्याय यात्रा रहेगी। इसके बाद 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।
इसलिए दिल्ली गए थे कमलनाथ
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को चेस्ट पेन हुआ था, जिसकी वजह से वे अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिल्ली पहुंचे थे।
वहीं कमलनाथ को लेकर तीन दिन चले सियासी एपिसोड और छिंदवाड़ा (MP Politics) विधायकों की गैरमौजूदगी पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि
छिंदवाड़ा के विधायकों की दुनिया अलग है। जब कमलनाथ अध्यक्ष थे, तब भी वे बैठकों में नहीं आते थे।
कमलनाथ (MP Politics) हमारे नेता हैं, वे कल भी कांग्रेस में थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। जहां कमलनाथ रहेंगे, सज्जन सिंह वर्मा उनके साथ रहेगा। बीजेपी नेताओं के दरवाजों में दीमक लग गई, वे सड़ गए हैं।
संबंधित खबर:MP Politics: जीतू पटवारी बोले- मैंने कमलनाथ से बात की, उन्होंने कहा सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं
कमलनाथ का भाषण सुनवाया
गुना (MP Politics) में आयोजित बैठक के दौरान दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के भाषण को लाइव सुनवाया बता दें कि दिग्विजय सिंह
माइक पर मोबाइल फोन रखे हुए थे। इसी के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को लाइव सुना।
बैनर से गायब कमलनाथ की तस्वीर
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय (MP Politics) सिंह गुना पहुंचे। जहां श्री सिंह के स्वागत के लिए लगाए गए बैनर,
पोस्टरों से पूर्व सीएम कमलनाथ की तस्वीर गायब दिखी। समीक्षा बैठक के मंच पर लगे बैनर से कमलनाथ नदारद रहे।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और नकुल नाथ के कांग्रेस छोड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।
हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय (MP Politics) सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि कमलनाथ पार्टी और गांधी-नेहरू परिवार का साथ नहीं छोड़ेंगे।