हाइलाइट्स
पेपर लीक मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
सोशल मीडिया पर वायरल पेपर की होगी जांच
अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
UP Police Bharti Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मुद्दा यूपी से लेकर दिल्ली तक गरमाया हुआ है. पेपर लीक को लेकर यूपी में जगह जगह अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चल रहा है. अभ्यर्थी फिर से परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं मामले ने अब सियासी रंग भी ले लिया है. इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी यूपी सरकार पर तीखा हमला किया. विवाद बढ़ने के बाद भर्ती बोर्ड ने (UP Police Bharti Exam) मामले की जांच के लिए इंटरनल कमेटी गठित की है.
कमेटी सोशल मीडिया के दावों की करेगी जांच
भर्ती बोर्ड ने कल ही पेपर लीक मामले में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी दी गई है. यूपी पुलिस की सहायता से इन भ्रामक खबरों को सत्यापित कराया जाएगा. वहीं आज भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों के द्वारा सोशल मीडिया पर बताई गई समस्याओं की जांच को लेकर इंटरनल जांच कमेटी गठित की है. कमेटी सोशल मीडिया पर वायरल पेपर के सही या गलत होने की भी जांच करेगी. साथ ही ये कैसे वायरल हुए इसकी भी जांच करेगी.
बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखने हेतु सदैव कटिबद्ध है। बृहद स्तर पर परीक्षा के सकुशल संपन्न होने के पश्चात ट्रेंड कराई जा रही असत्यापित खबरों को बोर्ड द्वारा गहनता से @uppolice की सहायता से सत्यापित कराई जाएगी।
अभ्यर्थी आश्वस्त रहें।— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 18, 2024
संबंधित खबर: UP Police Constable Exam 2024: देश का सबसे बड़ा एग्जाम संपन्न, दो पुलिसकर्मी समेत 244 सॉल्वर गिरफ्तार
विपक्षी नेताओं ने सरकार पर बोला हमला
पेपर लीक को लेकर यूपी की सियासत में हलचल मची हुई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और ने भर्ती परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से पेपर लिए जाने की मांग की है. ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि ‘परीक्षा लीक होने की खबर के बीच सरकार दावा कर रही है कि सब कुछ ठीक से हुआ है. अगर ऐसा है तो सरकार वादा करे कि जितने भी लोगों के 100% नंबर आएंगे, सभी को नौकरी के लिए पात्र माना जाएगा फिर वो 1 लाख हों या 10 लाख’.
उप्र पुलिस की परीक्षा लीक होने की ख़बर के बीच सरकार ये दावा कर रही है कि सब कुछ ठीक से हुआ है। अगर ऐसा है तो सरकार वादा करे कि जितने भी लोगों के 100% नंबर आएंगे, सभी को नौकरी के लिए पात्र माना जाएगा फिर वो 1 लाख हों या 10 लाख।
क्योंकि एक अभ्यर्थी से एक परिवार के लगभग 5 लोग… pic.twitter.com/yDK7doD8oI
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 19, 2024
राहुल गांधी ने भी उठाया पेपर लीक का मुद्दा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेपर लीक के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए एक्स पर पोस्ट किया. राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा कि सालों के इंतज़ार के बाद यूपी में एक भर्ती निकली और उस परीक्षा का पेपर भी लीक होने की खबर आ रही है!. इस परीक्षा के लिए 60 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया था। अकेले यूपी में एक दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है, जिससे करोड़ों की संख्या में युवाओं का सपना टूटा है.
वर्षों के इंतज़ार के बाद यूपी में एक अदद भर्ती निकली और उस परीक्षा का पेपर भी लीक होने की खबर आ रही है!
इस परीक्षा के लिए 60 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया था। अकेले यूपी में एक दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है, जिससे करोड़ों की संख्या में युवाओं का… pic.twitter.com/lIe1YejBLx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2024
क्या है पूरा मामला
दरअसल यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए यूपी सरकार ने पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसमें 60 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. लेकिन कुछ दिनों से परीक्षा के पेपर लीक होने को लेकर सोशल मीडिया पर कई खबरें फैल रहीं थीं. पेपर लीक के दावे के साथ कई छात्रों ने वीडियो और फोटो भी शेयर किए थे. वहीं सरकार ने दावा किया कि परीक्षा बिना गड़बड़ी के संपन्न हुई हैं.