हाइलाइट्स
-
पुलिस के तुरंत एक्शरन नहीं लेने पर ग्रामीणों ने किया चक्काा जाम
-
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
-
सड़क पर ही जाम लगाकर किया भजन-कीर्तन
जांजगीर-चांपा। Janjgir-Champa News: असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर खेत में फेंक दिया। खेत में प्रतिमा के पास शराब की बोतल के टुकड़े भी पड़े हुए थे।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कटौद शिवरीनारायण मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक सड़क पर चक्का जाम कर भजन-कीर्तन किया।
बता दें कि 18 फरवरी को असामाजिक तत्वों ने नवागढ़ थाना (Janjgir-Champa News) क्षेत्र के ग्राम खैरताल-कटौद में स्थापित प्रतिमा विराजित थी।
हनुमान जी की प्रतिमा को उठाकर खेत में फेंक दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताकर चक्का जाम किया।
पुलिस ने नहीं दिखाई रुचि
प्रतिमा खंडित (Janjgir-Champa News) किए जाने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई और कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस के तुरंत कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीण भड़क गए। वहीं ग्रामीणों, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया
और कटौद शिवरीनारायण मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जहां चार घंटे तक चक्का जाम किया। इस बीच पुलिस और प्रशासन के बीच जमकर नारेबाजी की।
वहीं सड़क पर बैठकर ग्रामीणों ने भजन-कीर्तन किया।
सड़क पर लगा जाम
आक्रोशित ग्रामीणों के कटौद शिवरीनारायण मार्ग पर चक्का जाम (Janjgir-Champa News) करने पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
चक्का जाम की सूचना जब जिला प्रशासन को मिली तो प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति अपना आक्रोश जताया।
मामला बिगड़ता देख हेडक्वापर्टर एसपी (Janjgir-Champa News) और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।
वहीं चार घंटे चक्काब जाम के बाद ग्रामीण कार्रवाई के आश्वाहसन पर माने।
संबंधित खबर:MP News: उज्जैन में सुलझा मूर्ति विवाद, सरदार पटेल और डॉ अंबेडकर दोनों की लगेंगी मूर्तियां
आश्वासन के बाद खुला जाम
पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों बजरंग दल और
विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम, धरना प्रदर्शन बंद किया। इसके बाद सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम खुला।
जहां पुलिस ने जाम खुलवाने में काफी मशक्कवत की। इस मामले में नवागढ़ थाना (Janjgir-Champa News) एसडीओपी ने बताया कि
नवागढ़ थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल के बाद जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।