हाइलाइट्स
-
मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले।
-
कैबिनेट ने लिए दो अहम फैसले।
-
आचार्य विद्यासागर को दी श्रद्धांजलि।
MP Cabinet Decisions: ग्वालियर के बाद अब उज्जैन में लगने वाले विक्रमोत्सव व्यापार मेले में नई गाड़ी खरीदने पर 50 फीसदी रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट मिलेगी। यह फैसला मोहन कैबिनेट ने सोमवार को हुई बैठक में लिया है।
कैबिनेट बैठक के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। बता दें कि उज्जैन नगर निगम द्वारा आयोजित यह मेला 1 मार्च से लगेगा।
इंदौर से उज्जैन जाने वाला मार्ग फोरलेन से होगा सिक्सलेन
सिंहस्थ मेले की तैयारियां सरकार ने शुरु कर दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर सीएम दो बैठकें भी ले चुके हैं। इसी क्रम में कैबिनेट ने इंदौर से उज्जैन जाने वाले मार्ग को फोरलेन से सिक्स लेन करने का निर्णय लिया है।
यह 17000 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल से बनाई जाएगी। विजयवर्गीय ने कहा कि इसके अलावा एक समानांतर नई सड़क भी बनाई जाएगी।
आचार्य विद्यासागर को दी श्रद्धांजलि
एमपी की कैबिनेट बैठक में आचार्य विद्यासागर को श्रद्धांजलि दी गई। सीएम ने आचार्य श्री विद्यासागर के शरीर त्यागने पर दुख प्रकट किया। इस दौरान कैबिनेट सदस्यों ने दो मिनिट का मौन रखा।
दो नई यूनिवर्सिटी शुरु करेगी सरकार
कैबिनेट ने प्रदेश में दो नई यूनिवर्सिटी शुरु करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। देवा अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर को विभाजित कर खरगोन में टांट्या मामा भील के नाम से और जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर को विभाजित कर गुना में तात्या टोपे के नाम से सरकार नई यूनिवर्सिटी खोलेगी। नई यूनिवर्सिटी में कौन—कौन से जिले शामिल रहेंगे, इस पर सरकार बाद में फैसला लेगी।
MPPSC में दो सदस्यों की नियुक्ति
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC में दो सदस्यों की नियुक्ति के कमेटी के निर्णय पर कैबिनेट (MP Cabinet Decisions) का अनुमोदन हो गया है। मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. एचएस मरकाम और शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज जबलपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. नरेंद्र कोष्ठी को MPPSC में सदस्य नियुक्त किया है।
कैबिनेट ने लिये ये दो अहम फैसले
खंडवा जिले की आंवलिया सिंचाई परियोजना के लिये 165 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति ली गई। 2017 में इस परियोजना के माध्यम से 5 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित करने के लिए योजना लागू की गई थी। इसके लिए 165 करोड़ की स्वीकृति कैबिनेट ने दी।
गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी सरकार
बैठक में अनौपचारिक रूप से गौशालाओं को लेकर भी चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गौशालाओं को सामाजिक संगठनों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
इसके लिये देश की आत्मनिर्भर हो चुकी गौशालाओं का अध्ययन किया जाएगा। गोबर और गौमूत्र से उत्पाद बनाए जाएंगे। हालांकि विजयवर्गीय ने कहा कि इसे लेकर अलग से रणनीति बनाई जाएगी।
मंदिर निर्माण के लिए पीएम को धन्यवाद पत्र लिखेगी कैबिनेट
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद के लिये पत्र लिखकर भेजा जाए।