हाइलाइट्स
-
UPSC का इंटरव्यू शेड्यूल जरी
-
मेन्स पास कैंडिडेट्स होंगे शामिल
-
18 मार्च से 9 अप्रैल 2024 तक होंगे आयोजित
UPSC Interview Date: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा सिविल सर्विस एग्जाम 2023 का तीसरा शैड्यूल शुरू होने वाला है. जानकारी के मुताबिक़ UPSC के CSE 2023 के इंटरव्यू (UPSC Interview Date) का शेड्यूल जारी हो गया है.
इस शेड्यूल के अनुसार सिविल सर्विस एग्जाम के लिए पर्सनालिटी टेस्ट आगामी टेस्ट 18 मार्च 2024 से शुरू हो रहा है. यह पर्सनालिटी टेस्ट 9 अप्रैल 2024 तक चलेगा.
इन पर्सनालिटी टेस्ट के लिए UPSC मेन्स पास कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है. मैन्स में पास होने वाले कैंडिडेट्स UPSC की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर ई-समन लेटर डाउनलोड करना होगा.
संबंधित खबर:
UPPSC RO-ARO Recruitment: यूपी में इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आई सामने, जल्द करें आवेदन
इंटरव्यू का शेड्यूल जारी
बता दें ये इंटरव्यू यूपीएससी सिविल सर्विस वैकेंसी 2023 के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस इंटरव्यू के लिए मैन्स परीक्षा का आयोजन पिछले साल हुआ था.
जानकारी के मुताबिक इस इंटरव्यू (UPSC Interview Date) में मैन्स में पास होने वाले 817 अभ्यर्थि भाग लेंगे. आप इस लिंक पर जाकर इंटरव्यू का शेड्यूल देख सकतें हैं.
Civil Services (Main) Examination, 2023
Interview Schedule
Phase – IIIDetails: https://t.co/NVI2jxMOZy#UPSC https://t.co/ZJwzuEhjsj
— Union Public Service Commentary (UPSC) (@upsc_unofficial) February 16, 2024