हाइलाइट्स
-
ईसाई धर्म में गए 8 परिवारों की घर वापसी
-
धर्मांतरण से हो रहा था माहौल खराब
-
लालच के झांसे में अपनाया ईसाई धर्म
Kanker News: कांकेर के गांव बुदेली में ईसाई धर्म मानने वाले 8 परिवारों की घर वापसी हुई है. घर वापसी कार्यक्रम शीतला मंदिर में रखा गया था.
गांव के आठ परिवारों ने लालच के चक्कर में ईसाई धर्म अपना लिया था. जिसके बाद इन परिवारों ने दोबारा हिंदू धर्म और जनजातीय समाज में वापस आने का निर्णय लिया है.
भोले लोगों को ईसाई धर्म से जोड़ा
दरअसल कई सालों से एक धर्म विशेष के लोग अपने एजेंटों के माध्यम से गांव के भोले लोगों को ईसाई धर्म से जोड़कर अपने मूल हिंदू धर्म और जनजातीय समाज से दूर किया जा रहा था.
इस वजह से गांव का माहौल खराब होता जा रहा था. जिसके बाद सभी समाज (Kanker News) के लोगों ने मिलकर फैसला लिया कि इन मामलो को रोकना पड़ेगा.
जिसमे समस्त ग्रामवासियों के अथक प्रयास और समझाइश के बाद गांव के आठ परिवारों ने ईसाई धर्म को छोड़कर पुनः हिंदू धर्म और जनजातीय समाज में वापस आने का निर्णय लिया है.
संबंधित खबर:
CG News: दुर्ग के पोटियाकला में धर्मांतरण पर बवाल, मसीही समाज ने आईजी दफ्तर का किया घेराव
धर्मांतरण से माहौल खराब
ग्रामवासियों द्वारा ग्राम के शीतला मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद तिलक चंदन लगाकर घर वापसी करवाया गया है.
विगत कई वर्षों से एक धर्म विशेष के लोग अपने एजेंटों के माध्यम से गांव के भोले भाले लोगों को प्रार्थना से ठीक करने और विभिन्न प्रलोभनों के माध्यम से ईसाई धर्म से जोड़कर अपने मूल हिंदू धर्म और जनजातीय समाज (Kanker News) से दूर कर रहे थे.
जिस कारण गांव का माहौल भी दिन ब दिन खराब होते जा रहा था. इन परिस्थितियों को देखते ग्राम के सभी समाजों ने मिलकर निर्णय लिया गया कि हमारे लोग जिस प्रकार से अपने मूल हिंदू और जनजातीय समाज को त्याग कर रहे हैं.
उस पर रोक लगाना जरूरी है. और इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हांकित करके उन्हे समझाइस देते अपने मूल हिंदू धर्म और जनजातीय समाज में वापस आने के लिए कहा गया.
कई दिनों के अथक परिश्रम के बाद आठ परिवारों ने ईसाई धर्म को छोड़कर पुनः हिंदू धर्म और जनजातीय समाज में वापस आने का फैसला किया. जिनका विधिवत अपने धर्म समाज में वापसी करवाई गई.