हाइलाइट्स
-
नर्मदा प्रकटोत्सव पर उमड़ी भक्तों की भीड़।
-
धूम-धाम से मनाई जा रही नर्मदा जयंती।
-
घाटों पर किए जा रहे मुख्य आयोजन।
Narmada Prakotsav 2024: मां नर्मदा के प्रकटोत्सव पर नर्मदा भक्तों की धूम घाटों पर देखी जा रही है। इस पावन अवसर पर संस्कारधानी जबलपुर में गौरीघाट-तिलवाराघाट पर हर साल की तरह इस साल भी नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। जिसे लेकर व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ने लगी है।
जबलपुर में की गई हैं प्रतिमाएं स्थापित
शहर के नर्मदा भक्त काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं। नर्मदा प्राकट्योत्सव मनाने के लिए शहर में गुरुवार को ही सारा शहर सज संवर गया।
नर्मदा के घाटों की सुंदर सजावट की और प्रमुख रास्तों की भी साफ-सफाई की गई है। सैकड़ों जगह पर नर्मदा माई की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
गौरीघाट और तिलवाराघाट में मेले को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। शहर भर में धार्मिक आयोजनों के साथ मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाने का सिलसिला भी जारी रहेगा। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर कई मार्गो को डायवर्ट और एकांगी घोषित किया है। प्रशासन की ओर से भी घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
संबंधित खबर:Narmada Prakotsav 2024: मां नर्मदा जयंती आज, नर्मदापुरम में होंगे खास कार्यक्रम, CM मोहन यादव होंगे शामिल
उमा घाट में मुख्य आयोजन
नर्मदा जयंती पर मुख्य आयोजन उमा घाट में किया जाएगा। संतों की उपस्थिति में महाआरती के साथ ही पूजन वंदन के साथ चुरनरी चढ़ाई जाएगी।
नर्मदा तट पर पूजा अर्चन का दौर चलेगा। जगह-जगह मां नर्मदा की शोभायात्रा निकाली जाएंगी। गौरीघाट, तिलवाराघाट, उमाघाट, लम्हेटाघाट समेंत दर्जनों घाटों पर दिन भर नर्मदा भक्तों का रेला लगेगा।
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह अर्पित करेंगे 1100 फीट चुनरी
इस पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह दोपहर 12 बजे मां नर्मदा को 1100 फीट की चुनरी अर्पित करेंगे। स्वामी गिरीशानंद महाराज के सानिध्य में रेतनाका से सुबह 11 बजे चुनरी-यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कैबिनेट मंत्री सिंह भी इसमें शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह स्वामी गिरीशानंद महाराज के साथ 11.30 बजे पूजन-अर्चन करेंगे।