हाइलाइट्स
-
बजट सत्र का 10वां दिन आज
-
विभागीय मंत्री सदस्यों को देंगे जवाब
-
कोयला ढुलाई का उठ सकता है मुद्दा
CG Budget Session: छत्तीसगढ़ बजट सत्र का आज 10वां दिन है. बताया जा रहा है कि आज सदन (CG Budget Session) में हंगामे के असार हैं. कांग्रेस विधायक सत्र में कोयला ढुलाई का मुद्दा उठ सकता है. साथ ही सदन में स्वास्थ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
वहीं कई अहम सवालों पर विभागीय मंत्री सदस्यों को जवाब देंगे.
19 फरवरी को नहीं होगी सदन की कार्यवाही
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 19 फरवरी को नहीं होगी. एक दिन के अवकाश को स्पीकर रमन सिंह ने सहमति दे दी है.
दरअसल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 19 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने दिल्ली जाने का हवाला दिया है. प्रस्ताव पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने एक दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है. वहीं विपक्ष ने भी इसके लिए सहमति दे दी है.
कांग्रेस विधायक ने पूछा सवाल
विधानसभा के बजट (CG Budget Session) सत्र की कार्यवाही में कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने सवाल पूछा है. जिस पर बृजमोहन ने कहा है कि “अग्रवाल ने ‘प्राथमिक शिक्षा छत्तीसगढ़ी में कब से प्रारंभ होगी. भावनात्मक रूप से यह विषय अच्छा है.
“बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल हो सकें. ऐसी व्यवस्था की जा रही है”.
साथ ही अजय चंद्राकर ने कहा है कि ‘जब तक आठवीं अनुसूची में छत्तीसगढ़ी नहीं जुड़ेगी’, अन्य प्रांतों में मान्यता नहीं मिलेगी. ‘छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए’.
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 10वां दिन, आज सदन में गूंजेंगे कई विभाग के मुद्दे #CGNews #ChhattisgarhNews #cgsession #BudgetSession2024 #cgvidhansabha pic.twitter.com/yDCYgmpj8f
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 16, 2024
संबंधित खबर:
CG Budget Session 2024: विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन, रीपा योजना में गड़बड़ी का मामला गूंजा
गूजेंगा स्वास्थ और शिक्षा का मुद्दा
संस्कृत विश्वविद्यालय को अपग्रेड करने के लिए भाजपा के अजय चंद्राकर अशासकीय संकल्प लाएंगे. सदन (CG Budget Session) में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ और शिक्षा का मुद्दा गरमा सकता है.
सदन के 10वें दिन बगैर केप कव्हर कोयला ढुलाई पर कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया राज्य शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे.