हाइलाइट्स
-
टेबलेट में एप के माध्यम से तैयार करें नोट्स
-
आसान टाइम टेबल बनाकर करें स्मार्ट पढ़ाई
-
नौकरी-पढ़ाई के साथ खुद के लिए भी समय निकालें
Smart Study: बहुत से युवा ऐसे हैं जो नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। डिस्टेंस लर्निंग के जरिए अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हैं।
लेकिन उनके पास मिस टाइम मैनेजमेंट की वजह से समय नहीं बच पाता और वे अपनी पढ़ाई कंटिन्यू नहीं कर पाते हैं।
नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले और डिस्टेंस लर्निंग के जरिए पढ़ने वाले लोगों के लिए हम इस स्टोरी में खास तरीके आपसे शेयर करेंगे।
जिनके माध्यम और उपयोग से बेहतर पढ़ाई नौकरी के साथ-साथ कर सकते हैं-
संबंधित खबर:Chhattisgarh News: 16 फरवरी को किसान यूनियन का भारत बंद का आह्वान, कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में समर्थन
एप के जरिए बनाएं नोट्स
बता दें कि आजकल टेबलेट (Smart Study) में कई सारी यादों के साथ-साथ अन्य जानकारियों और नोट्स के लिए कई एप ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
जिनके माध्यम से आप अपने टेबलेट पर एक अच्छा एप डाउनलोड करें, जिस एप में नोट्स बनाए जा सकें।
बता दें कि उस एप में अलग-अलग विषय और टॉपिक्स के हिसाब से नोट्स भी बनाकर सुरक्षित रख सकते हैं।
सिर्फ कीवर्ड से मिल जाएंगे टॉपिक
बता दें जिस एप में आपने अपने नोट्स (Smart Study) बनाकर सुरक्षित रखे हैं। उस एप के माध्यम से आप सिर्फ कीवर्ड डालेंगे और आप उस टॉपिक पर पहुंच जाएंगे, जिसे आप पढ़ना चाहेंगे।
इस तरह के एप में आपको पढ़ाई करने के लिए ज्यादा समय तक टॉपिक को खोजने की जरूरत नहीं होगी।
इसके साथ ही आप अपने टॉपिक से संबंधित डाटा इंटरनेट से भी लिंक उस टॉपिक को डाल सकते हैं।
टाइम टेबल जरूर बनाएं
नौकरी के साथ पढ़ाई (Smart Study) करने के लिए समय कम रहता है। ऐसे आपको टाइम मैनेज करना जरूरी है।
इसके लिए टाइम टेबल जरूर बनाएं। ऑफिस के काम के बाद जो समय बचे उसे अपने पढ़ाई के शेड्यूल में सेट करें। ऐसा टाइम टेबल तैयार करें कि आप उस पर अमल कर सकें।
ऐसा टाइम टेबल बनाने से बचें, जिसको अमल में लाने में मुश्किल हो। बता दें कि आपको पढ़ाई और ऑफिस के साथ-साथ खुद को भी समय देना जरूरी है।
संबंधित खबर:BCCI Statement On Rohit: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित के हाथ में टीम इंडिया की कमान, BCCI सचिव ने की घोषणा
इंटरनेंट से ले मदद, लेकिन सावधानी से
स्मार्ट स्टडी (Smart Study) के लिए आप ऑनलाइन माध्यम का भी सहारा ले सकते हैं। पढ़ाई में अपडेट रहने के लिए और
कम समय में ज्यादा जानकारी के लिए इंटरनेट की मदद लें, लेकिन यहां से जानकारी प्राप्त करते समय उसके सोर्स की विश्वसनीयता का ध्यान जरूर रखें।
ताकि सही जानकारी आप प्राप्त कर सकें।