हाइलाइट्स
-
दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का दूसरा दिन था
-
विस्फोट में युवक का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा
-
विस्फोट में युवकों के उड़े चीथड़े, मरने वालों की पहचान नहीं
चित्रकूट। Bundelkhand Gaurav Mahotsav: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट शहर में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था।
आयोजन कर्वी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया जा रहा था, जहां बड़ा हादसा हो गया।
महोत्सव में 14 फरवरी 2024 को कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्थल पर अचानक से विस्फोट हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि विस्फोट(Bundelkhand Gaurav Mahotsav) इतना खतरनाक था कि तीनों के चीथड़े उड़ गए।
इनमें से एक युवक तो दो मंजिला छत पर जाकर गिरा। विस्फोट में किसी का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा तो किसी के हाथ-पैर धड़ से अलग हो गए।
कार्यक्रम किया स्थगित
इस हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल (Bundelkhand Gaurav Mahotsav) भिजवाया गया। इस घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि आसपास जो भी गाड़ियां खड़ी हुई थी, उनके शीशे भी चटक गए। घटना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं डीएम-एसपी भी मौके पर पहुंचे और फिलहाल इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
संबंधित खबर:Manipur News: मणिपुर में हिंसक झड़प, उपद्रवियों ने पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर में घुसने की कोशिश की, एक की मौत
बैटरियों में हुआ विस्फोट
बता दें कि यूपी के चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव (Bundelkhand Gaurav Mahotsav) कार्यक्रम में 14 फरवरी को बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे।
बताया जा रहा है कि गौरव महोत्सव को लेकर आतिशबाजी के लिए लगाए गए इंस्ट्रूमेंट में लगी बैटरियों में विस्फोट हुआ है।
मरने वालों की पहचान नहीं
बता दें कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत (Bundelkhand Gaurav Mahotsav) हुई है। इसके अलावा दो लोग गंभीर भी बताए जा रहे हैं।
वहीं इस विस्फोट के कारण आसपास के कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि मृतकों में तीनों टेंट लगाने वाले कर्मचारी थे।
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय प्रशासन ने मरने वालों की पुष्टि की है।
संबंधित खबर:Khandwa News: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े ने पिया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर
5 से 6 फीट गहरा हो गया गड्ढा
बता दें कि चित्रकूट में दो दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव (Bundelkhand Gaurav Mahotsav) का बुधवार को दूसरा दिन था।
जहां रात में आतिशबाजी कार्यक्रम होना था। जिसके लिए मंच के पीछे पटाखे रखे गए थे।
इस दौरान अचानक हुए विस्फोट के दौरान जमीन पर करीब 5 से 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया।
बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के लिए बैटरी का उपयोग भी किया जाना था, इसके लिए वायरिंग भी की गई थी।