CG News:दुर्ग के पोटियाकला में कल देर रात बिशप के साथ मारपीट के विरोध में मसीही समाज ने आईजी का दफ्तर का घेराव किया. बिशप के साथ मारपीट की एफआईआर नहीं होने से मसीही समाज नाराज है. सैकड़ों की संख्या में समाज के महिलाओं और पुरुषों ने आईजी दफ्तर घेरा. बजरंग दल पर मारपीट करने का आरोप लगाया. बता दें कि बजरंग दल लगातार पोटियाकला में धर्मांतरण की बात पर ज्ञापन दे रहा था.
आज का मुद्दा: अपने खींच रहे ध्यान, BJP विधायकों का ध्यानाकर्षण,प्रशासन को लेकर MLA आक्रमक | Politics
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह कह तो सही रहे हैं. कमियों पर ध्यान दिलाना उनका कर्तव्य है....