हाइलाइट्स
-
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से इंदिरा-नरगिस का नाम हटा
-
सूचना प्रसारण मंत्रालय की समिति ने दिया बदलाव का सुझाव
-
दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई नगद पुरस्कारों की राशि बढ़ी
National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार और राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार का नाम बदला गया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा गठित समिति ने इन बदलावों का सुझाव दिया था. जिसके बाद नेशनल फिल्म अवार्ड (National Film Awards) की दो कैटगरियों के नाम बदल दिए गए. इसके साथ ही पुरस्कारों में और भी कई बदलाव किए गए हैं.
इंदिरा-नरगिस का हटाया नाम
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) 2022 के कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. इसमें से सबसे अहम दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर ‘इंदिरा गांधी पुरस्कार ‘ का नाम बदलना भी शामिल है. वहीं दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त का भी नाम हटा दिया गया है. अब ये अवार्ड नए नाम से दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Grammy Awards Winner List: ग्रैमी अवॉर्ड्स में बजा भारत का डंका, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार
नियमों में किए गए ये बदलाव
फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) के नियमों में दादा साहब फाल्के पुरस्कार समेत कई नए नकद पुरस्कारों की राशि में बढ़ौतरी की गई है. ‘इंदिरा गांधी पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म’ किया गया है. इसकी पुरस्कार राशि पहले निर्माता और निर्देशक के बीच बांटी जाती थी. अब यह केवल निर्देशक के पास जाएगी.
वहीं ‘नरगिस दत्त पुरस्कार’ को अब राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ कहा जाएगा. यह श्रेणी सामाजिक मुद्दों और पर्यावरण संरक्षण के मंच देती है.
इन सदस्यों ने दिया बदलाब का सुझाव
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बनाई सुझाव समिति में मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव नीरजा शेखर, फिल्म निर्माता प्रियदर्शन, विपुल शाह, हाओबम पबन कुमार, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी, फोटोग्राफर एस नल्लामुथु के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव पृथुल कुमार और मंत्रालय के निदेशक (वित्त) कमलेश कुमार सिन्हा भी शामिल थे.