हाइलाइट्स
-
14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा अटैक
-
भारत के 40 जवान हुए थे शहीद
-
भारत ने जवाब में किया था सर्जिकल स्ट्राइक
Pulwama Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जवानों पर हुए आत्मघाती हमले की आज पांचवीं बरसी है. साल 2019 में 14 फरवरी के दिन ही पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था.
हमले (Pulwama Attack) में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि भारत ने कड़े कदम उठाए और जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक (Balakot Surgical Strike) को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: Martyred Anil Singh Verma: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ MP का लाल, CM मोहन ने सहायता राशि का किया ऐलान
कार में रखा था भारी विस्फोटक
14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर NH से होकर CRPF का काफिला जा रहा था. काफिले में ज्यादातर बसें थीं, जिनमें जवान बैठे हुए थे. जब काफिला पुलवामा (Pulwama) पहुंचा, तो दूसरी तरफ से एक कार आई और एक बस में टक्कर मार दी.
कार में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ था. जिससे टक्कर होते ही विस्फोट हुआ और हमले में 40 जवान शहीद हो गए.
यह भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: क्या आप जानते है पुलवामा के इस गांव को कहा जाता है पेंसिल गांव, जानें
भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर सिखाया सबक
पुलवामा हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई कड़े कदम उठाए. 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में घुसी और एयर स्ट्राइक कर आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया. इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायु सेना जम्मू कश्मीर में घुस गई.
पाकिस्तानी वायु सेना के हवाई हमले का जवाब देते वक्त भारतीय MIG-21 पाकिस्तानी सेना के हमले की चपेट में आ गया.
पाकिस्तानी सैनिकों ने मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्धमान को पकड़ लिया, हालांकि अमेरिका (USA) और अन्य देशों के दबाव की वजह से पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करना पड़ा.
जवानों की याद में बनाया गया स्मारक
पांच साल पहले हुए इस आतंकी हमले (Pulwama Attack) की पहली बरसी पर शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में लेथपोरा में स्मारक स्थल का उद्घाटन किया गया.
जो CRPF की 185 बटालियन कैंप में बनाया गया है. जहां जैश आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरी कार को जवानों के काफिले से टकराया था. स्मारक में शहीद जवानों की तस्वीरों के साथ उनके नाम अंकित किए गए हैं.