हाइलाइट्स
-
लाइव मैच में खिलाड़ी के ऊपर गिरी बिजली
-
तेज धमाके के साथ निकलते दिखी आग
-
बीते 12 महीने में बिजली गिरने का दूसरा मामला
Indonesia Footballer Death: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी के सिर पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. खिलाड़ी मैदान में फुटबॉल की ‘डी’ से पास कर रहे थे. अचानक उनके सिर पर आसामानी बिजली गिर गई. लाइव मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया. बिजली गिरने से खिलाड़ी मैदान पर ही गिर पड़ा. आसपास मौजूद खिलाड़ी उसके पास पहुंचे तब तक उसकी सांसें चल रहीं थी. साथी खिलाड़ियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 12 महीने में मैदान पर बिजली गिरने की ये दूसरी घटना थी.
https://twitter.com/githii/status/1756606815033282759
बिजली गिरने के बाद सहमे लोग
इंडोनेशिया के वेस्ट जावा में शनिवार को एफसी बैनडुंग और एफबीआई शुबैंग के बीच फ्रेंडली मैच खेला जा रहा था. इसी दौरान मैदान में एक खिलाड़ी पर अचानक तेज रोशनी के साथ आसमानी बिजली गिरी. बिजली गिरने के साथ आग निकलते हुए दिखाई दी. जिसके बाद खिलाड़ी मैदान पर गिर गया. धमाके की अवाज सुन कर आस पास के खिलाड़ी भी सहम गए. और जमीन पर लेट गए.
संबंधित खबर:India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता, फाइनल में 79 से हारा भारत
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
कुछ सेकंड बाद घायल खिलाड़ी के पास के अन्य खिलाड़ी और मेडिकल स्टॉफ पहुंचा. उस समय तक खिलाड़ी की सांसें चल रहीं थीं. खिलाड़ी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बीच मैदान में खिलाड़ी की मौत से खेल जगत में हलचल मच गई. मैदान में मौजूद दर्शक और सभी खिलाड़ी इस घटना से हैरान थे. बताया जा रहा है खराब मौसम के बीच मैच खेला जा रहा था.
12 महीने में बिजली गिरने की दूसरी घटना
बीते 12 महीनों में ये दूसरी ऐसी घटना है जब मैदान में आसमान से बिजली गिरी है. इसके पहले भी इंडोनेशियाई फुटबॉलर पर 2023 में बिजली गिरी थी. तब सोराटिन अंडर-13 कप के दौरान ईस्ट जावा में एक फुटबॉलर पर बिजली गिरी थी. जिसके बाद खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया. 20 मिनट की मशक्कत के बाद डॉक्टर उसे होश में लाने में सफल हुए थे.