Promise Day 2024: वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। प्रॉमिस का मतलब होता वादा है।
इस दिन आप अपने पार्टनर के अलावा पेरेंट्स और दोस्तों से प्रॅामिस करके यह डे सेलीव्रेट कर सकते हैं और हमेशा के लिए एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बने रह सकते हैं।
प्रॉमिस डे का इतिहास
ऐसा माना जाता है कि 1477 में, ऑस्ट्रियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को हीरे की अंगूठी के साथ प्रपोज किया था। इसके बाद, प्रॉमिस डे वैलेंटाइन वीक का एक डे बन गया।
आप अपने पार्टनर या फैमली और दोस्तों से छोटे-छोटे वादे करके पुरी लाइफ अच्छी बना सकतें हैं। आइए आपको बतातें हैं कि ये वादे क्या-क्या हो सकते हैं।
संबंधित खबर:
Teddy Day 2024: अपने पार्टनर को इस अलग अंदाज में गिफ्ट करें टेडी, दिन बनेगा खास
एक साथ टाइम बिताने का वादा
ऐसा माना जाता है कि यदि आप किसी को समय दे रहे हैं तो इससे बढ़कर और इससे कीमती कोई तोहफा नहीं होता है। अगर आप अपने व्यस्त जीवन में किसी के लिए समय निकलते हैं।
इसका मतलब वो इंसान आप के लिए बेहद खास है। इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर, फैमली और दोस्तों से प्रॉमिस करें कि चाहे कुछ भी हो जाए आप उनके लिए समय निकालेंगे।
किसी भी रिश्ते में सुनना जरुरी
कम्युनिकेशन किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाता है, लेकिन अगर आप किसी रिश्ते में सिर्फ अपनी बातें रखें और सामने वाले की न सुने, तो ये गलत है। इसलिए इस प्रॉमिस डे पर वादा करें की आप हमेशा सामने वाले की बातें सुनेंगे और समझने की कोशिश करेंगे।
पुरानी बातों को भूलना
कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने पार्टनर और खुद से जुड़े हुए व्याक्तियों की पूर्व में की गई गलतियों के आधार पर वर्तमान में उनसे लड़ते हैं, ये गलतियां ऐसी होती हैं जिन्हें आप बदल नहीं सकते तो इन पर लड़ना बेकार है। इस प्रॉमिस डे पर ये वादा करें कि आप कभी पुरानी बातों के वजह से अपना वर्तमान खराब नहीं करेंगे।
खुलकर बात करने का वादा
रिश्तों में ऐसा होता है कि आप अक्सर एक दूसरे से कई बातें छुपाते हैं या आधी चीज़ें ही बताते हैं। ऐसे में रिश्तों के बीच गलतफहमी पैदा हो सकती है। इसलिए इस प्रॉमिस डे आप वादा करें की आप हमेशा खुलकर अपने दिल की बता देंगे।
शायराना अंदाज में करे विश
आप पार्टनर और दोस्तों को शायराना अंदाज में प्रॅामिस भी कर सकतें हैं. पार्टनर और दोस्तों को पंसद आएगा.
हम वादा करते हैं सदा निभाएंगे दोस्ती
कोशिश रहेगी कि कभी न सताएंगे तुझे,
जब भी ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना मुझे
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
Happy Promise Day
हम जब भी साथ होंगे
दो जिस्म एक जान होंगे
आओ कर ले ये वादा
हम कभी ना जुदा होंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।
Happy Promise Day