भोपाल। Bhopal Metro: राजधानी में शनिवार को 6 मेट्रो के कोच आए। गुजरात के सांवली बड़ोदरा से 2 ट्रेन भी भोपाल आई है। गुजरात से भोपाल इन्हें बड़े ट्रालों से लाया गया है। बड़ी क्रेन की मदद से एक ट्रेन को ट्रैक पर रखा गया है। वहीं ट्रेन के कोच 11 फरवरी को ट्रैक पर रखा जाएगा। बता दें कि भोपाल में एक मेट्रो ट्रेन पहले ही भोपाल पहुंच चुकी है। राजधानी में 27 मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ेंगी।
यात्री से पहले करीब 2 हजार किलोमीटर तक मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा। इससे मेट्रो की फिटनेस का पता लगेगा। फिर यात्री के लिए मेट्रो दौड़ेगी।
2 हजार KM का ट्रायल पूरा करने चलाई जा रही मेट्रो
मप्र में मेट्रो परियोजना के मुताबिक राजधानी में 27 तो वहीं इंदौर में 25 मेट्रो चलाने का लक्ष्य रखा है। इन ट्रेनों में 3-3 कोच रहेंगे। पिछले साल दिंसबर में इंदौर में 2 मेट्रो पहुंच चुकी है, वहीं भोपाल में अब दूसरी ट्रेन पहुंची है।
फिलहाल दोनों ही शहरों में मेट्रो को ट्रायल के लिए चलाया जा रहा है। नियम के मुताबिक यात्री से पहले ट्रैक पर 2 हजार किलोमीटर तक मेट्रो ट्रेनों के लिए चलाया जाता है। अब भोपाल में आई दूसरी ट्रेन भी इतना ही चलाया जाएगा।
इन स्टेशनों पर चल रहा जोरो से कार्य
भोपाल में आगामी मई-जून 2024 से मेट्रो आम लोगों के लिए चलाने का लक्ष्य रखा है, इसलिए इस वक्त मेट्रो का कार्य जोरो पर है। बचे हुए कार्य भी जल्द किया जा रहा, ताकि टाइम पर मेट्रो का संचालन किया जा सके। राजधानी के अलकापुरी, एम्स और डीआरएम ऑफिस मेट्रो स्टेशन के काम में तेजी लाई गई है।
इसके अलावा सुभाषनगर, डीबी मॉल के सामने, एमपी नगर, रानी कमलापति और केंद्रीय स्कूल स्टेशनों का काम पूरा होने के बाद बचा हुआ फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इन स्टेशनों पर लगने वाले शेड का काम भी हो रहा है।