हाइलाइट्स
-
लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ संबोधन में बोले संघ प्रमुख
-
स्वयं सेवकों से किया बेहतर समाज बनाने का आग्रह
-
अशोक पांडेय का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया
RSS Conference Morena: मुरैना में संघ प्रमुख मोहन भागवत की अगुवाई में प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन (RSS Conference Morena) आयोजित हुआ. संंघ प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि संघ की स्थापना को सौ साल पूरे होने वाले हैं,लेकिन हमारा लक्ष्य अभी अधूरा है. प्रांतीय सम्मेलन में संघ के नए प्रांतीय पदाधिकारियों के नाम भी घोषित किए गए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मध्यभारत प्रांत संघचालक का जिम्मा एक बार फिर अशोक पांडेय को दिया गया. वहीं प्रांत सह संघचालक की जिम्मेदारी डॉ. राजेश सेठी को दी गई.
ये भी पढ़ें: Pran Pratishtha: मोहन भागवत बोले- मतभेद त्याग कर एकजुट रहें, क्योंकि राम राज्य आ रहा है
संघ का लक्ष्य अभी अधूरा
सम्मेलन (RSS Conference Morena) में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 2025 में संघ के सौ साल पूरे हो रहे हैं. लेकिन हमारा लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है. जिस तरह शरीर का हर अंग जरुरी है, वैसे ही हिंदू समाज भी जरुरी है. उन्होंने कहा दुनिया में नया इतिहास घट रहा है. भारत करवट ले रहा है और विश्वगुरु बनने की राह में आगे बढ़ रहा है.
महीने में एक बार सभी जाति बिरादरी की हो बैठक
सम्मेलन (RSS Conference Morena) में पहुंचे संघ के सभी कार्यकर्ताओं से संघ प्रमुखों से राष्ट्रीय सरसंघचालक मोहन ने सुंदर समाज बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अपने हिंदू समाज को अच्छा और सुंदर बनाना है. सभी जातियों और बिरादरियों को महीने में एक बार बैठक जरुर बनाएं. साथ ही सद्भाव के काम को मंडल और बस्तियों तक पहुंचाने पर विचार करें.
इन्हें मिली जिम्मेदारी
मध्यभारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडेय का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिय गया. पूर्व सह–कार्यवाहक हेमंत सेठिया को राजगढ़ प्रांत कार्यवाह की जिम्मेदार दी गई. संतोष मीणा को प्रांत सह–कार्यवाह भोपाल का जिम्मा मिला. यशवंत इंदापुरकर को क्षेत्र कार्यकारणी की जिम्मेदारी दी गई. स्वप्निल कुलकर्णी को प्रांत प्रचारक बनाया गया. विमल गुप्ता को सह प्रांत प्रचारक नियुक्त किया गया.