हाइलाइट्स
-
एक साथ रहते थे तीनों इंजीनियरिंग के छात्र
-
खुटेरी जलाशय के पास बना है पिकनिक स्पॉट
-
तीनों छात्रों के परिजन पहुंचे रायपुर
रायपुर। Raipur News: नया रायपुर स्थित खुटेरी जलाशय में तीन छात्रों के डूबने के बाद दूसरे दिन तीसरे छात्र का शव भी रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है।
बता दें कलिंगा यूनिवर्सिटी में तीनों छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। वे गुरुवार दोपहर 8 फरवरी 2024 को खुटेरी जलाशय में नहाने के लिए गए थे।
इस दौरान नहाते समय गहरे पानी में चले गए और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों दोस्त पानी में समा गए।
उक्त घटना के बाद शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। जिसे (Raipur News) रायपुर के इस जलाशय के पास खड़े व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर बनाया था।
जिसमें तीसरे छात्र के डूबने की पूरी घटना कैद हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर पहले दिन गुरुवार को दो छात्रों के शव तलाश लिए थे,
जबकि तीसरे छात्र का शव सुबह निकाला गया। गुरुवार को रात अधिक होने पर रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को तीसरे छात्र के शव की तलाश की थी।
संबंधित खबर:CG Budget Session: मानव तस्करी पर लगाम कसने पांच महिला थाने खुलेंगे, 1889 पदों पर होगी भर्ती
आसपास पिकनिक मना रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि (Raipur News) रायपुर की कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीनों छात्र आदित्य कुमार वर्मा (23), सुधांशु जायसवाल (21) और आदित्य कुमार झा (23) एक बाइक से घूमने के लिए गए थे।
कॉलेज की छूट्टी के बाद जब वे (Raipur News) रायपुर के इस डैम पर पहुंचे तो दोपहर करीब 3 बजे के बाद वे अपनी बाइक खड़ी कर जलाशय में नहाने के लिए उतर गए।
बता दें यहां पर पिकनिक स्पॉट है, इसलिए यहां पर लोग पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैं।
जब ये तीनों छात्र हादसे का शिकार हुए तब भी लोग यहां पर पिकनिक मना रहे थे।
संबंधित खबर:Bastar Naxalite News: फोर्स अब नक्सली मिलेट्री विंग को कर रही टारगेट… आखिरी अपील- लौट आओ वरना मारे जाओगे !
एक ही साथ रहते थे तीनों
जानकारी के मुताबिक, तीनों स्टूडेंट बिहार के अलग-अलग जिलों मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और भागलपुर के रहने वाले थे।
वे (Raipur News) रायपुर की कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक 4th सेमेस्टर के छात्र थे। इंजीनियरिंग के दौरान तीनों अक्सर साथ रहते थे।
फिलहाल इन छात्रों के घर वाले बिहार से रायपुर पहुंच चुके हैं। उनके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि तीनों छात्र एक साथ ही रहते थे, वे एक साथ घूमने भी जाया करते थे।