रायसेन। MP News: जिले के ग्राम कटारिया में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने पहले दो बाइक सवारों को टक्कर मारी फिर गुमटी में चाय पी रहे लोगों को उड़ा दिया। हादसा इतना भीषण था कि कार ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को टक्कर मारी। जिससे बाइक पर बैठे चार लोगों के पैर कट कर धड़ से अलग होकर दूर गिर गए।
चाय की गुमटी पर खड़े को रौंदा
इसके बाद कार असंतुलित होकर सड़क किनारे बनी गुमटी में चाय पी रहे लोगों पर कहर बरपाती हुई दूर खाई में जा गिरी। हादसे में कुल दो बच्चियों सहित 9 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है, वहीं 5 लोगों की हालत नाजुक होने पर भोपाल रेफर किया गया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में रायसेन शहर के कलेक्ट कॉलोनी निवासी कल्याण सिंह मालवीय 50 वर्षीय, नईम खान 48 वर्षीय और मोहानगंज छतरपुर निवासी कार में सवार आदित्य दीक्षित की मौत हुई है। कल्याण मालवीय और नईम खान बेयर हाउस पर हम्माली का काम करते थे। दोनों काम करके घर लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ। गुरुवरा दोपहर को ही कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया गया है।
भोपाल से छतरपुर की ओर जा रही कार में सवार सिद्धार्थ यादव 45 को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया।
घायल महिला ने बताई घटना
इस हादस में घायल राधा ने बताया कि भोपाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बड़ी कार ने पहले एक बाइक को पीछे से टक्कर मारी इसके बाद घिसटते हुए आई और हमारी बाइक को भी चपेट में ले लिया। इससे हम सड़क पर दूर जा गिरे। मुझे और 8 महीने की बेटी रियांसी को भी चोट आई है।
राधा के पति ने बताया कि वह जनपद पंचायत मीटिंग करने जा रहा था तभी ये हादसा हुआ। उन्होंने कहा अच्छा हुआ मैं हेलमेट पहने थे जिससे उनको गंभीर चोटें नहीं आई।