हाइलाइट्स
-
प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग कर आय अर्जित करने प्लान
-
शासन के सभी विभागों में आईटी के उपयोग को बढ़ावा
-
266 करोड़ रुपए बजट का किया गया प्रावधान
रायपुर। CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार 9 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया।
इस बजट के हिस्से में छत्तीसगढ़ के विकास को गढ़ने के विजन पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय आधारभूत स्तम्भ होता है।
आर्थिक अध्ययन यह कहता है कि 100 रुपए के पूंजीगत व्यय से जीडीपी में 247 रुपए की वृद्धि होती है।
CG BUDGET 2024: बजट पर विपक्ष के सवाल, विपक्ष ने बजट को बताया कॉपी#CGNews #Chattisgarhnews #cgbudget #ChhattisgarhBudget #Budget2024 pic.twitter.com/2GQ0H6FlmZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 9, 2024
इस (CG Budget Session) बजट में तमाम चुनौतियों के बाद भी पूंजीगत व्यय के प्रावधान में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
वहीं उन्होंने पिछली सरकार के द्वारा किए गए कामों और छत्तीसगढ़ की हालत पर भी उन्होंने तंज कसा। वित्त मंत्री ने कहा पिछले 5 वर्षो में हमारे
छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार ने इन चारों समूहों के साथ अन्याय किया है। न केवल गरीबों के छत के अधिकार को छीना गया,
यूरिया डी.ए.पी. में काला बाजारी, 2 रुपए में गोबर खरीदकर गुणवत्ता विहीन कम्पोस्ट खाद के नाम पर जबरन 10 रुपए में बेचना।
किसानों के संदर्भ में मैं किन-किन लूटों की बात करूं ? क्या क्या बताया जाए ? आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की माताओं
बहनों को 500 रुपए प्रतिमाह और साल का 6000 रुपए देने का वादा किया था, मगर किसी को 6 रुपए तक नहीं मिले।
संबंधित खबर:CG Budget 2024: युवाओं और महिलाओं पर साय सरकार का कितना फोकस ? जानिए क्या मिला ख़ास
तकनीक आधारित रिफॉर्म
(CG Budget Session) वित्त मंत्री ने कहा कि आज दुनिया आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, कंप्रिहंसिव सिस्टम डेवलपमेंट,
सैटेलाईट बेस्ट कम्युनिकेशन जैसे उच्च स्तरीय तकनीकों से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा हम शासन और प्रशासन में तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देंगे।
ताकि नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में (CG Budget Session) पारदर्शिता आएगी और समस्याओं का तीव्र समाधान होगा।
StartUp और IT सेक्टर के माध्यम से प्रदेश के आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन हेतु हमारी रणनीति।#CG_Amrit_Budget pic.twitter.com/N9TUNnRc0N
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) February 9, 2024
आईटी के उपयोग को बढ़ावा
(CG Budget Session) बजट में शासन के सभी विभागों में आईटी के उपयोग को बढ़ावा देने एवं इसका सफल अनुप्रयोग सुनिश्चित करने के लिए
(CG Budget Session) छत्तीसगढ़ सेंटर फॉर स्मार्ट गवर्नेन्स की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 266 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इससे शासन के समस्त विभागों में सुशासन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा आने वाले पांच सालों में 5 लाख करोड़ के
जीएसडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने के लिए आवश्यक तीव्र आर्थिक विकास दर का आधार बनेगा।
प्राकृतिक संसाधनों का सही इस्तेमाल
वित्त मंत्री ने कहा हमारा (CG Budget Session) छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ है।
इन संसाधनों का सुनियोजित दोहन करते हुए उससे होने वाले लाभों को छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
टूरिज्म को विकसित करेंगे
CG Budget Session Live: किसी नए कर का प्रावधान नहीं, फिर भी प्रदेश को होगा 22% राजस्व प्राप्त, ओपी चौधरी ने पेश किया रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट#CGNews #Chattisgarhnews #cgbudget #ChhattisgarhBudget #Budget2024
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/UshhPYjS0l pic.twitter.com/RzIVj7Xxie
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 9, 2024
(CG Budget Session) छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सौंदर्य के अनुरूप इको टूरिज्म सर्किट विकसित करने, 5 शक्ति पीठों को विकसित करके
धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। आईटी सेक्टर की स्थापना, हेल्थ डेस्टिनेशन, वेडिंग डेस्टिेशन,
बिजनेस टूरिज्म, कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन, जैसे नए उभरते संभावनाओं का लाभ प्रदेश को मिल सके, इसके लिए रोड मैप तैयार करेंगे।
संबंधित खबर:Indore News: रणजीत हनुमान मंदिर पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, चढ़ावे पर निकाली थी वसूली
आईटी सेक्टर, एजुकेशन डेस्टीनेश करेंगे विकसित
(CG Budget Session) छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग, मध्य मैदानी भाग और दक्षिणी भाग की अपनी अलग-अलग आर्थिक विशिष्टताएं हैं।
इन विशिष्टताओं के अनुरूप तीव्र आर्थिक विकास की विकेन्द्रीकृत नीति पर काम करते हुए विकेन्द्रीकृत विकास पॉकेट्स की स्थापना करेंगे।
(CG Budget Session) रायपुर-भिलाई समेत आसपास के क्षेत्रों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित करने के लिए योजना तैयार की जाएगी।
इस क्षेत्र को विश्वस्तरीय आईटी सेक्टर, वेडिंग डेस्टीनेशन, एजुकेशन डेस्टीनेशन एवं हेल्थ डेस्टीनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
नवा रायपुर, अटल नगर में “लाईवलीहुड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” एवं दुर्ग जिले में “सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप” स्थापित किया जाएगा।
स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए इन्यूबेशन सेंटर की स्थापना तथा बीपीओ एवं केपीओ को आकर्षित करने के लिए आईटी पार्क की स्थापना की जाएगी।