Valentine’s Day Outfit ideas: फरवरी महीने में एक अलग ही तरह की रूमानियत होती है। फिजाओं में प्यार की खुशबू घुली होती है। प्यार करने वालों के लिए तो ये महीना बहुत ही खास होता है, क्योंकि इस महीने वैलेंटाइन डे जो आता है, जिसकी शुरुआत एक हफ्ते पहले से ही हो जाती है।
वैसे तो वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन खास होता है, लेकिन 14 फरवरी की लोग अलग से तैयारियां करते हैं। अगर आपका भी पार्टनर के साथ डेट पर जाने का है प्लान, तो जाहिर सी बात है आपने काफी कुछ तैयारियां कर रखी होंगी, लेकिन आउटफिट्स को लेकर अभी भी मन में है थोड़ी कनफ्यूज़न है, तो यहां दिए गए ऑप्शन्स को कर सकती हैं ट्राई।
आपका ये अलग अंदाज देखकर पार्टनर का घायल होना तो तय है।
साड़ी
वैलेंटाइन डे के दिन साड़ी पहनना थोड़ा आपको अजीब लग सकता है। लेकिन अगर यह आपका फर्स्ट वैलेंटाइन डे है, तो आपके लिए साड़ी पहनना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप वैलेंटाइन डे पर पहनने के लिए कलरफुल साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं।
साड़ी से न सिर्फ आप स्टाइलिश लगेंगी बल्कि कुछ डिफरेंट भी लगेंगी। आप स्टाइलिश और सिंपल साड़ी के साथ कुछ एक्सेसरीज भी वियर कर सकती हैं।
कोट सूट
सर्दियों में वैलेंटाइन डे के मौके पर आप कोट का 3 या फिर 2 पीस भी पहन सकती हैं। आप एक्ट्रेस मलाइका से इंस्पिरेशन ले सकती हैं उनकी पूरी ड्रेस एक ही कलर की है, जिसके साथ उन्होंने चोकर भी पहन रखा है लेकिन आप इसके नीचे हाई नेक टॉप भी वियर कर सकती हैं।
को-ऑर्ड्स
को-आर्ड सेट्स हर एक बॉडी टाइप पर जंचते हैं और सही तरीके से कैरी कर इसमें खूबसूरत भी नजर आया जा सकता है। मौका है वैलेंटाइन डे का, तो रेड कलर ही चुनें।
अलग-अलग तरह के को-आर्ड सेट्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे, तो बस अपने कंफर्ट के हिसाब से इसमें चुनें।
लॉन्ग स्कर्ट विद टॉप
इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का सोच रही हैं, तो आप लॉन्ग स्कर्ट वियर कर सकती हैं।
आजकल लॉन्ग स्कर्ट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है क्योंकि इसे पहनने के बाद आपका लुक एकदम बदल जाता है।
आप स्कर्ट के साथ शॉर्ट टॉप या फिर कोई वुलन टॉप पहन सकती हैं। वर्ना आप सिंपल टॉप के साथ स्टाइलिश जैकेट वियर कर सकती हैं।