हाइलाइट्स
-
विवाह समारोह में मेहमानों को अनोखा गिफ्ट
-
बेटी के पिता ने रिटर्न गिफ्ट में दिए हेलमेट
-
सड़क सुरक्षा का संदेश देने की अनोखी पहल
Korba News: कोरबा में आयोजित विवाह समारोह में अनोखी तस्वीर देखने को मिली। शादी में आए मेहमानों ने हेलमेट डांस किया।
जी हां पिता ने अपनी बेटी की शादी शामिल होने बाइक से आए मेहमानों को हेलमेट देकर स्वागत किया गया।
दरअसल दूर दराज से आए लोग बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाकर शादी में पहुंचे थे। सड़क सुरक्षा का संदेश देने पिता ने अनोखी पहल की है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
रिटर्न गिफ्ट के तौर पर हेलमेट
ये नजारा कोरबा (Korba News) के मुड़ापार बस्ती की है। सेद यादव ने अपनी बेटी नीलिमा यादव की शादी में कुछ ऐसा किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल शादी में रिश्तेदारों के साथ ही परिचित गिफ्ट लेकर पहुंचे तब जो मेहमान अपने दोपहिया वाहनों से पहुंचे उन्हे सेद यादव और उसके परिवार के सदस्यों ने रिटर्न गिफ्ट के तौर पर हेलमेट बांटे।
सेद यादव के परिवार ने न केवल हेलमेट बांटे बल्कि सामूहिक रूप से हेलमेट डांस कार्यक्रम में शामिल हुए।
सेद यादव ने बताई ये वजह
सेद यादव ने बताया कि उनकेआंखो के सामने ही बिना हेलमेट लगाए एक वाहन चालक की दुर्घटना में मौत हो गई थी।
जिससे उन्हे सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट की अनिवार्यता की प्रेरणा मिली। सेद यादव ने वाहन चालकों से अपील भी की है की वाहन समय हेलमेट का उपयोग करें।
निश्चित ही सेद यादव और उनके परिवार ने जनजागरूकता में सहभागिता निभाते हुवे मेहमानों को हेलमेट बांटकर सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाने का अनोखा काम किया है।