Happy Rose Day 2024: 7 फरवरी यानी आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। पहला दिन आज रोज डे है। ऐसे में यदि आप भी इस दिन को खास मनाना चाहते हैं तो चलिए हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं रोज डे की विशेज। जिन्हें आज अपने लवर के साथ शेयर कर सकते हैं। साथ ही जानेंगे रोज का इतिहास क्या है।
क्यों मनाते हैं Rose Day
गुलाब को हमेशा से प्रेम का प्रतीक माना जाता है। गुलाब के अलग-अलग रंग भावनाओं को जाहिर करते हैं। दिल की बात को बताने के लिए गुलाब के फूल का उपयोग करते हैं। अपने प्रिय को गुलाब देकर दिल में छुपे इश्क का इजहार इशारों में कर सकते हैं। किसी से प्यार करते हैं, या किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, किसी को पसंद करते हैं और प्यार के लिए मौका मांगना चाहते हैं तो भी गुलाब का फूल तोहफे में दे सकते हैं। इससे आपकी भावनाएं सामने वाले तक पहुंच जाएंगी।
किसे कौन से रंग का गुलाब देना चाहिए
लाल रंग का गुलाब
इजहार-ए-मोहब्बत करने के लिए दे सकते हैं।
गुलाबी रंग का गुलाब
बेस्ट फ्रेंड को देकर दोस्ती को गहरा बना सकते हैं।
पीले रंग का गुलाब
किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, तो उसे देते हैं।
नारंगी रंग का गुलाब
किसी को पसंद करते हैं तो उसे नारंगी रंग का गुलाब देकर बता सकते हैं।
सफेद रंग का गुलाब
माफी मांगना चाहते हैं तो इस गुलाब का उपयोग कर सकते हैं।
रोज डे का इतिहास (Rose Day History)
वैलेंटाइन सप्ताह में रोज डे मनाने की एक खास वजह है। मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब पसंद थे। जहांगीर नूरजहां को खुश करने के लिए रोजाना एक टन ताजे लाल गुलाब उनके महल भेजा करते थे। उनकी यह प्रेम कहानी काफी प्रसिद्ध हो गई। इसके अलावा एक कहानी महारानी विक्टोरिया के दौर की है। जब लोग अपनी भावनाएं जताने के लिए गुलाब का फूल एक दूसरे को देते थे। इसी परंपरा को जारी रखने के लिए वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है।
Rose Day Wishes 2024
1. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं।
2. जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहे
लेकिन मेरी जिन्दगी का एक सुंदर सा गुलाब हो तुम।
3. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं।
हर शख्स का अपना अंदाज होता है
कोई जिंदगी में प्यार तो
कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।
4. तुम इसे नादानी समझो या फिर शैतानी हमारी
हम हर घड़ी तुम्हारा इंतजार करते ही हैं
अब नहीं इस जमाने की परवाह हमको
हम अपने प्यार का इजहार करते हैं।
5. हम आपके दिल में रहते हैं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश ना कर दे
आपको इसलिए सबसे पहले हैप्पी रोज डे कहते हैं।