हाइलाइट्स
-
देर रात रेलवे स्टेशन से ऑटो से घर गई थी महिला
-
ऑटो चालक ने बैग पुलिस को लौटाया, जिसे महिला को दिया
-
चालक ने अपने पास संभालकर रखा था बैग
रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर पंडरी थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है।
अपने ऑटो में एक महिला साढ़े पांच लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवर बैग में रखकर भूल गई। ऑटा ड्राइवर महिला को उसके घर छोड़कर चला गया।
इसके बाद जब उसने ऑटो में बैग रखा हुआ देखा तो उसे पुलिस की मदद से तुरंत महिला को वापस किया है। इस ईमानदारी की मिशाल के लिए ऑटो चालक को सराहना मिल रही है।
जानकारी के अनुसार पंडरी (Raipur News) थाना क्षेत्र के अशोका रतन शंकर नगर निवासी महिला दीपाली गुप्ता का कीमती सामान से भरा बैग ऑटो में भूल गई थी।
बात 3 फरवरी की है, जब महिला ट्रेन में सवार होकर रांची से रायपुर वापस लौटीं। इस दौरान वह रायपुर रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजे उतरीं थीं।
महिला रात 11 बजे पहुंची थी घर
ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से ऑटो लेकर जब महिला अपने घर अशोका रतन पहुंची। वह रात करीब 11 बजे अपने घर के सामने ऑटो से जल्दी में कुछ सामान उतारा और
इसी आपाधापी में वह एक बैग उतारना भूल गई। इसी बैग में सोने-चांदी के जवरात और नगदी रखी हुई थी। इसके बाद ऑटो चालक चला गया।
संबंधित खबर:MP News: डिंडौरी कलेक्टर ने गाड़ी पर लिखवाया ‘लोकसेवक’, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज भी कर चुके हैं तारीफ
थाने में दी सूचना
महिला ने अपने बैग में नगद रकम 5 लाख 50 हजार रुपए कैश और (Raipur News) सोने-चांदी के जेवरात रखे होने की सूचना पंडरी थाना में आवेदन देकर दी।
इसमें बताया कि उक्त बैग वह किसी ऑटो में से सामान उतारने के साथ उक्त बैग को उतारना भूल गई।
महिला ने पंडरी (Raipur News) थाना और एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट में भी घटना की सूचना दी।
सीसीटीवी से मिली जानकारी
साइबर यूनिट और (Raipur News) थाना पंडरी की संयुक्त टीम ने महिला से पूछताछ करने के बाद ऑटो चालक के बारे में जानकारी एकत्र की।
इसी बीच रेलवे स्टेशन से महिला के घर तक मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान ऑटो की पहचान करने में सफलता मिली।
ऑटो (Raipur News) चालक की पहचान बाबू खान निवासी गाजीनगर बीरगांव थाना उरला के रूप में हुई।
संबंधित खबर:CG Crime: बेखौफ तस्कर, पुलिस ने महासमुंद में 25 लाख का गांजा पकड़ा, 6 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
ऑटो चालक ने संभाल रखा था बैग
(Raipur News) पुलिस ने जब ऑटो चालक से संपर्क किया तो उसने घटना के संबंध में जानकारी दी।
वहीं पुलिस के पूछताछ करने पर उसने ईमानदारी का परिचय दिया। ऑटो चालक ने महिला का बैग सही सलामत रखते हुए (Raipur News) पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने महिला को उक्त बैग वापस कर दिया।