हाइलाइट्स
-
राजधानी में बढ़ी ठंडक
-
अगले 2 दिनों में बारिश के आसार
-
15 फरवरी के बाद बढ़ेगा तापमान
MP Weather: एमपी में मौसम ने फिर करवट बदली है. कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी होने से तापमान फिर से गिरने लगा है. शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर, गुना और श्योपुर जिले में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. वहीं राजधानी भोपाल में भी रात में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सुबह कोहरा भी छाया (MP Weather) हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिला.
बारिश के कारण प्रदेश में बढ़ी ठंडक
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल और बारिश का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के नॉर्थ में आगे बढ़ने से मंगलवार से रात के तापमान में कमी होगी. इसके बाद चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम होगा. राजधानी भोपाल में आज हल्कि बूंदाबांदी के भी आसार हैं. साथ ही अगले दो से तीन दिनों में तापमान में कमी आएगी. साथ ही आज सुबह से हल्का कोहरा देखने मिला.
संबंधित खबर: MP BOARD EXAM: 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, हिंदी पहला पेपर, 7 लाख 48 हजार स्टूडेंट होंगे शामिल
इन जिलों में छाया कोहरा
बारिश के साथ ही साथ कोहरे ने भी आम जीवन को प्रभावित कर रखा है। भोपाल समेत भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़ और पन्ना जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। वहीं, सबसे कम दृश्यता ग्वालियर में 800 दर्ज की गई।
संबंधित खबर: MP Wheat Procurement: किसान ध्यान दें! गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन शुरु, इस तारीख से पहले करवा लें रजिस्ट्रेशन
15 फरवरी से मौसम में और होगा बदलाव
मौसम विभाग ने 15 फरवरी के बाद फिर मौसम में बदलाव होने का अनुमान लगाया है. अगले हफ्ते से रात के तापमान में 5 से 8 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी होगी. राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भी मौसम में तापमान बढ़ेगा.
हालांकि बीते कुछ दिनों से प्रदेश भर में तापमान बढ रहा था. दिन के तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई थी. अब इससे राहत मिल सकती है. बारिश के बाद दिन का तापमान भी कम होगा, और प्रदेश में कुछ दिन और ठंडक बनी रहेगी.