Chhatarpur Accident News: छतरपुर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोग इस दुर्घटना में घायल भी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
छतरपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती | Chhatarpur News
.#chhatarpur #MPNews #MadhyaPradesh #tractortrolley #BREAKING_NEWS pic.twitter.com/U1izDhDTwc— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 5, 2024
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव ने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के गनियारी और निवारी से ट्रैक्टर में बैठकर श्रद्धालु जटाशंकर धाम भण्डारे में शामिल होने जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर के ड्राईवर के द्वारा तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाकर आगे जा रहे दूसरे ट्रैक्टर से ओवरटेक किया।
इस दौरान रोड संकरा होने की वजह से टेैक्टर नीचे उतर गया और ट्रैक्टर.ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी तुरंत ही किशनगढ़ थाना पुलिस को लगी।
मौके पर किशनगढ़़ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी अपने थाना बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। पुलिस के द्वारा तुरंत ही सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी बिजावर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर घायलों का उपचार शुरु हुआ। वहीं गंभीर घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
तीन लोगों की मौत
जिला अस्पताल के आर.एम.ओ. अभय सिंह के द्वारा 8 डॉक्टरों की टीम लगाकर तत्काल ही प्रारंभ कराया गया। इसी के साथ इस दुर्घटना में एक नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हुई है और लगभग 22 लोग घायल हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल से रेफर किया गया है।