हाइलाइट्स
-
फाइनेंस कंपनी ने घर पर लगाया ताला
-
लोन नहीं चुकाने पर की कार्रवाई
-
जीतू पटवारी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा
मंदसौर। MP News: जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के भील्याखेड़ी गांव में शनिवार को फाइनेंस कंपनी ने एक बीमार बुर्जग को पलंग सहित घर से बाहर कर दिया। साथ ही कंपनी ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी बाहर कर दिया। फाइनेंस कंपनी पुलिस के कर्मचारी पुलिस के साथ घर खाली कराने पहुंची। कर्मचारियों ने घर का सामान भी बाहर कर दिया।
3 लाख का लिया था लोन
बताया गया कि गोविंददास बैरागी ने साल 2015 मेंटोर फाइनेंस जयपुर से 3 लाख का लोन लिया था। जिसकी किस्तें न भरने से फाइनेंस कपंनी ने ये कार्रवाई की है। ये लोन मकान बनाने के लिए लिया था। गोविंददास राम मंदिर में पुजारी है।
कंपनी ने 70 हजार कम दिए थे
पुजारी गोविंददास बैरागी ने बताया कि लोन देते समय कंपनी ने 20 हजार रुपए बीमा और 50 हजार रुपए अन्य खर्च के नाम पर काट लिए थे। लोन मिलने की खुशी में मैंने सांवलिया जी मंदिर में 10 हजार रुपए दान कर दिए। इसके बाद 70 हजार रुपए की किस्तें भरीं, लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया।
पुजारी बोले- आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं की किस्ते भर सकूं
फिर मेरे पिता बीमार हो गए। उनके इलाज में और तीन बेटियों के विवाह में पैसा खर्च हो गया। एक बेटी है जो देख नहीं सकती है। मेरी आर्थिक स्थिति नहीं बची कि मैं लोन की किस्तें भर सकूं।
मैनेजर ने कहा- कई दे चुके नोटिस
इस संबंध में लोन देने वाली कंपनी के कलेक्शन मैनेजर दीपक सिंह ने बताया कि पुजारी गोविंददास को कई बार नोटिस दे चुके हैं। लेकिन उन्होंने फिर से किस्ते जमा नहीं कीं। उनकी 50 किस्ते बाकी हैं। दीपक ने कहा हमने जिला कोर्ट में केस किया था, कोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है।
किसान नेता बोले- ज्यादा पैसे मांग रही कंपनी
वहीं किसान नेता श्यामलाल जोकचंद का कहना है कि पुजारी से अनर्गल पैसा वूसली के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उनसे 3 लाख की जगह 12 की मांग की जा रही है। पुजारी ने 70 रुपए पहले ही जमा कर दिए हैं। उन्होंने ये प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां पूरे क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह फैल गईं हैं जो लोगों को बेवकूफ बनाकर लोन देती हैं। फिर बाद में लोन भरने के लिए परेशान करती हैं।
जीतू पटवारी ने एक्स पर की पोस्ट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर X पर लिखा कि उपेक्षा और अपमान की एक नई कहानी आज मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले के नाहरगढ़ से सामने आई है।
उपेक्षा और अपमान की एक नई कहानी आज मध्यप्रदेश में #मंदसौर जिले के #नाहरगढ़ से सामने आई है!
विकसित भारत की तस्वीर ?
होम लोन नहीं चुकाने पर फाइनेंस कंपनी ने बीमार बुजुर्ग सहित घर के सदस्यों को बाहर निकाला, फिर घर पर ताला लगा दिया!@DrMohanYadav51 सरकार इस मोर्चे पर भी असफल है!… pic.twitter.com/d0YV5m3GPg
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 4, 2024
इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि उपेक्षा और अपमान की एक नई कहानी आज मध्यप्रदेश में जिले के नाहरगढ़ से सामने आई है! विकसित भारत की तस्वीर ? होम लोन नहीं चुकाने पर फाइनेंस कंपनी ने बीमार बुजुर्ग सहित घर के सदस्यों को बाहर निकाला, फिर घर पर ताला लगा दिया! सरकार इस मोर्चे पर भी असफल है!