हाइलाइट्स
-
दिग्गजों का चुनाव लड़ने से इनकार
-
लोकसभा में कैसे होगा बेड़ापार?
-
अजय सिंह नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
भोपाल।Lok Sabha Elections 2024: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (2024) को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है। मध्यप्रदेश की सियासी फिजाओं में भी चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है।
बीजेपी का टारगेट एमपी की सभी 29 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करने का है, तो कांग्रेस की कोशिश विधानसभा चुनाव की शिकस्त को भुलाकर इस बार बेहतर प्रर्दशन करने की है। दोनों ही पार्टियों ने फिलहाल अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।
कांग्रेस के दिग्गज नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
लेकिन सियासी गलियारों में उम्मीदवारों के नाम आए दिन चर्चा में रहते हैं। जहां बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले आत्मविश्वास से लबरेज है तो कांग्रेस अब भी संघर्ष करते दिख रही है।
चर्चाएं थी की अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए कांग्रेस 2024 के रण में दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार सकती है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। वहीं कमलनाथ के नाम पर अब भी सस्पेंस है। हाल ही में दिग्विजय सिंह ने बयान था कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
अजय सिंह का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और चुरहट से विधायक अजय सिंह का भी शनिवार को बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने साफ कहा कि- मैं पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुका हूं, इसलिए इस बार मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।
कमलनाथ पर सस्पेंस अभ बना है
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस बना है। छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने अपने चुनाव लड़ने के फैसले को आलाकमान पर छोड़ दिया है।
नए चेहरों को मौका देगी कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेता तो चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। वहीं छिंदवाड़ा से भी एक बार फिर नकुलनाथ के ही मैदान में उतरने की उम्मीद है। सियासी पंडितों की मानें तो अगर कांग्रेस एमपी में दिग्गजों की बजाए नए चेहरों पर दांव खेलती है, तो बीजेपी के लिए 2024 का ये मुकाबला काफी आसान हो जाएगा।