हाइलाइट्स
-
प्रॉपर्टी डीलर से रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
-
SP ने हेड कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड
-
शिकायत को रफा-दफा करने के एवज में मांगी रिश्वत
जबलपुर। Jabalpur News: लोकायुक्त पुलिस ने गोरा बाजार थाने में पदस्थ एक हेड कॉन्स्टेबल उर्मिलेश को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आज शुक्रवार को एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस मामले में एक और हेड कॉन्स्टेबल का नाम सामने आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी आरक्षक ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दर्ज शिकायत को रफा-दफा करने के एवज में 50 हजार रुपए मांगे, लेकिन 40 हजार में सौदा तय हुआ। पैसे देने के लिए वह प्रॉपर्टी डीलर को 20 दिन से धमका रहा था और अगर पैसे नहीं दिए तो 420 में अंदर देगा।
संबंधित न्यूज – MP Crime News: छतरपुर में IAS तपस्या परिहार को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचा टीचर, CEO ने किया पुलिस के हवाले
जमीन की रजिस्ट्री कराना चाहते थे पुलिसकर्मी
प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि साल 2019 में शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल ने उसकी आधा एकड़ जमीन का एग्रीमेंट कराया। लेकिन कई बार कहने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई।
राजेंद्र ने अब पुलिस में शिकायत की है कि रजिस्ट्री कराए। मामले की जांच कर रहे आरक्षक उर्मिलेश ओझा ने अपने साथी से मिलकर दवाब बना रहे थे कि जो पैसे मिले हैं, उतने में ही जमीन की रजिस्ट्री कर दो।
एडवांस देने के बाद भी नहीं की रजिस्ट्री
इधर, शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल का आरोप है कि 11 लाख रुपए में जमीन का सौदा हुआ था। मैं ने 2 लाख रुपए एडवांस दिए। लेकिन जब रजिस्ट्री नहीं की, तो फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।