हाइलाइट्स
26 लाख की कोडिन सिरप जब्त
शाहजहांनाबाद में बनाया था गोडाउन
3 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। MP News: राजधानी की क्राइम ब्रांच ने 26 लाख की कोडिन कफ सीरप को बड़ी मात्रा में जब्त किया है। पुलिस ने शाहजहांनाबाद इलाके में एक गोडाउन पर छापा मारकर कफ सीरप की 127 पेटी जब्त की। जिसकी कीमत 25 लाख 90 हजार 800 रुपए है। भोपाल पुलिस ने ये कार्रवाई मैहर पुलिस की सूचना के आधार पर की।
मैहर पुलिस ने दो को पकड़ा
दरअसल, मैहर पुलिस ने भी 15 कार्टून कफ सीरप जब्त किया है। इसकी कीमत 12 लाख 9 हजार 250 रुपए बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी अंकित बंग प्रदेश भर में इसकी सप्लाई करता था। जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस मामले में मैहर और भोपाल से मनीष साकेत उर्फ नंदू, संपत कुमार मिश्रा और संतोष कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है।
भोपाल से अंकित बंग गिरफ्तार
इस कार्रवाई के बार में डीसीपी श्रृतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी अंकित बंग शाहजहांनाबाद का रहने वाला है। उसने 12वीं तक पढ़ाई की है। आरोपी अंकित ने किराए का कमरा लेकर गोडाउन बनाया था। वहीं से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कफ सीरप को जब्त किया गया है। गोडाउन से पुलिस को 127 पेटी कफ सीरप मिली हैं। जिसकी कीमत 25 लाख 90 हजार बताई गई है।