हाइलाइट्स
-
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया चार बदलाव कर सकती है
-
सरफराज खान और रजत पाटीदार का हो सकता है टेस्ट डेब्यू
-
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं
-
स्पिनर को ज्यादा विकल्प बना सकते हैं रोहित शर्मा
IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 फरवरी यानी आज विशाखापटनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत पहला मुकाबला गंवा चुकी है। भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे है।
भारतीय टीम दूसरा (IND vs ENG) मुकाबाल जीतकर इस सीरीज में 1-1 बराबरी करना चाहेगी।
टीम इंडिया ने मैच जीतने के लिए एक दिन पहले यानी एम फरवरी को विशाखापटनम पहुंचकर जमकर पसीना बहाया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरा (IND vs ENG) टेस्ट मैच इंग्लैंड से जीतना चाहेगी।
टीम इंडिया में दूसरे (IND vs ENG) टेस्ट के लिए चार बदलाव किए जाने की संभावना है। इसमें दो खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, इसके अलावा दो और बदलाव हो सकते हैं।
रजत और सरफराज कर सकते हैं डेब्यू
टीम इंडिया में दूसरे (IND vs ENG) टेस्ट के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान को जगह मिल सकती है।
दोनों ही खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू हो सकता है। बता दें कि पाटीदार नंबर तीन पर (IND vs ENG) बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल की जगह खेल सकते हैं।
बता दें टेस्ट में गिल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनका पिछले कुछ टेस्ट में रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है।
इसके अलावा केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह सरफराज खान को उसी नंबर पर मौका मिल सकता है।
संबंधित खबर:CG Politics: भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ दौरे रहेंगे सचिन पायलट
मोहम्मद सिराज हो सकते हैं बाहर
पहले (IND vs ENG) टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
इसके साथ ही पहले मुकाबले की बात करें तो स्पिनर्स को खूब मदद मिली थी। इसके चलते रोहित शर्मा चार स्पिनर्स को भी विकल्प बना सकते हैं।
सिराज को कुलदीप यादव रिप्लेस कर सकते हैं। इसके अलावा पहले टेस्ट में चोटिल होने वाले रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को (IND vs ENG) प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
बता दें कि पहले टेस्ट में स्पिनरों ने ज्यादा अच्छी गेंदबाजी की थी। दूसरे टेस्ट में भी रोहित शर्मा स्पिनरों पर भरोसा जता सकते हैं।
इसके चलते ज्यादा स्पिनर के साथ मैदान में जा सकते हैं।
संबंधित खबर:IND vs ENG: टीम इंडिया को झटका, दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे जडेजा और केएल राहुल, बुमराह दोषी
ये है संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, सफराज खान, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह