हाइलाइट्स
-
बैंक के सामने खड़ी कार से बरामद किया करोड़ों केस
-
पुलिस राजनीतिक एंगल से भी कर रही जांच
-
आयकर विभाग को सौंप दी गई राशि
-
पूछताछ के बाद हो सकेगा खुलासा
दुर्ग। Durg News: छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अभियान शुरू कर दिए हैं।
इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं के दौरे भी छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं। इन हलचलों के बीच (Durg News) दुर्ग से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बता दें कि (Durg News) दुर्ग के भिलाई भट्ठी थाना और ACCU की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने संदिग्ध तीन लोगों को को उनके वाहन की तलाशी ली।
इनके वाहनों से करीब 2 करोड़ 64 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इस मामले में इन तीन संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
संबंधित खबर:Bhopal News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
आयकर विभाग को दी सूचना
यह पूरा मामला भट्टी थाने का बताया जा रहा है। ने करोड़ों रुपए बरामद कर इसकी सूचना (Durg News) आयकर विभाग को दी है। आयकर विभाग को यह राशि पुलिस के द्वारा सौंप दी गई है।
साथ ही पुलिस इस मामले में जांच भी कर रही है कि उक्त राशि कहां से लाई गई थी और कहां इसे भेजा जा रहा था। (Durg News) पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।
इतना ही नहीं, (Durg News) आयकर विभाग को भी इस पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। अधिकारी फिलहाल पूरी स्थिति की जांच कर रहे हैं।
ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने इतना पैसा कहां से और कैसे प्राप्त किया, साथ ही वे इसे किसे देना चाहते थे।
संबंधित खबर:CG Gold Smmugling: महासमुंद पुलिस ने लाखों का सोना किया जब्त, सोना और चार चांदी की सिल्ली बरामद
बैंक के सामने खड़ी कार में थे करोड़ों
जानकारी के अनुसार भिलाई के सेक्टर’ में एसबीआई बैंक के सामने एक (Durg News) संदिग्ध कार खड़ी थी। इस कार में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रूपए रखने होने की बात भी अधिकारियों को बताई गई।
(Durg News) पुलिस अधिकारियों को इस बारे में पता चला तो एक्शन में आकर कार में सवार लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद कार की तलाशी भी ली गई।
पुलिस ने जब सख्ती से (Durg News) संदिग्धों से पूछताछ की तो कार में 2 करकोड़ 64 लाख रुपए मिले। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
राजनीतिक एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
कार में करोड़ों केस के साथ पकड़ाए (Durg News) संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में राजनीतिक एंगल से भी जांच कर रही है।
ताकि पता लगाया जा सके कि इनती बड़ी रकम 2 करोड़ 64 लाख रुपए की सप्लाई कहां की जाना थी। (Durg News) बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है।