हाइलाइट्स
-
CM मोहन यादव को विभागों के जवाब देंगे ये मंत्री।
-
विधानसभा सत्र में सवालों के जवाब की व्यवस्था।
-
सीएम ने मंत्रियों को ऑथराइज्ड कर विधानसभा सचिवालय को भेजी सूचना।
MP Assembly: 7 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में CM मोहन यादव से जुड़े विभागों के उत्तर 7 मंत्री देंगे। इसके लिए CM मोहन यादव ने मंत्रियों को ऑथराइज़्ड कर विधानसभा सचिवालय को सूचना भेज दी है।
अलग-अलग मंत्रियों को किया अधिकृत
आपको बता दें, कि CM यादव के पास सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास, विधि एवं विधायी कार्य, गृह, खनिज साधन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आनंद, लोक सेवा प्रबंधन, और जनसंपर्क विभाग हैं। इन विभागों से जुड़े हुए प्रश्नों के उत्तार देने के लिए सीएम ने अलग-अलग मंत्रियों को ऑथराइज़्ड किया है।
CM मोहन यादव के विभागों के जवाब देंगे ये मंत्री, विधानसभा सत्र में सवालों के जवाब की व्यवस्था | @DrMohanYadav51
.#cmmohanyadav #MPNews #MadhyaPradeshNews #MPvidhansabha pic.twitter.com/RBJIr88njT— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 31, 2024
इन मंत्रियों को किया अधिकृत
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन विभाग (MP Assembly) से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कृष्णा गौर, विधि एवं विधायी कार्य और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए गौतम टेटवाल, नर्मदा घाटी विकास और जनसंपर्क के लिए धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रवासी भारतीय और विमानन विभाग के लिए प्रतिमा बागरी, गृह और जेल विभाग के लिए नरेंद्र शिवाजी पटेल, आनंद और लोक सेवा प्रबंधन विभाग के लिए राधा सिंह, खनिज साधन और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग से जुड़े प्रश्नों के जवाब देने के लिए दिलीप अहिरवार को ऑथराइज़्ड किया है।
संबंधित खबर:MP Weather Update: तीन दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस होंगे एक्टिव, जानें का कैसा रहेगा मौसम
ज्ञात हैं, कि पहले भी सीएम अपने से जुड़े विभागो के प्रश्नों के जवाब देने के लिए मंत्रियों को ऑथराइज्ड करते रहे हैं, लेकिन ऑथराइज्ड करने वाले विभागों में राज्य मंत्री होते थे। सीएम मोहन यादव के विभागों में राज्य मंत्री नहीं होने की वजह से अलग-अलग विभागों के मंत्रियों ऑथराइज्ड किया है।